
मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी (Alia bhatt-Ranbir kapoor Wedding) की तैयारी चल रही है। 13 अप्रैल से प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है। वहीं 15 अप्रैल को कपल शादी के बंधन में बंधेंगे। ग्रैंड वेडिंग में रणबीर कपूर की जेब खाली होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया की बहनें जूता चुराई रस्म में एक्टर से भारी रकम मांगने वाली हैं।
शादी में जूता चुराई की रस्म को निभाया जाएगा।हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो आलिया की गर्ल गैंग जूता चुराने के लिए प्लान कर रही हैं। इसके लिए एक लाख का बजट रखा गया है। मतलब अगर ये जूता चुराने में कामयाब हो जाते हैं तो रणबीर कपूर को एक लाख रुपए देने होंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शादी में बजट का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए कोई भव्य संगीत समारोह या बैचलर पार्टी का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
कपल मेहंदी और फोटोग्राफी पर नहीं खर्च कर रहे ज्यादा पैसे
इतना ही नहीं आलिया ने मेहंदी लगाने के लिए मशहूर डिजाइनर वीना नागदा को नहीं चुनकर किसी और को बुलाया है। बता दें कि वीना नागदा बॉलीवुड की फेमस मेहंदी डिजाइनर है। उन्होंने सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स को मेहंदी लगा चुकी हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कोई बड़े फोटोग्राफर को भी कपल ने नहीं हायर किया है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि शादी के बाद द ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी। जहां पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा।
शादी में 200 बाउंसर की होगी तैनाती
रणबीर और आलिया की शादी जहां फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगी। वहीं रिसेप्शन में बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े सेलेब्स शिरकत करेंगे। अभिनेत्री अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी। जबकि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन कपड़ों से खुद को सजाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट (Rahul bhatt) की मानें तो शादी में 200 बाउंसर की तैनाती की जाएगी।
और पढ़ें:
शादी की तैयारियों के बीच Alia bhatt रणवीर सिंह के साथ आईं नजर, ब्लैक लहंगे में खूबसूरत दिखीं आलिया
तो क्या पोस्टपोन हो गई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी, सामने आ रही ये वजह, दुल्हन के भाई का खुलासा
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।