Alia-Ranbir kapoor wedding:जूता चुराई की रस्म में रणबीर की खाली होगी जेब, सालियों को देने होंगे इतने लाख रुपए

पाली हिल स्थित रणबीर कपूर के घर 'वास्तु'में हलचल मची हुई है। शादी की तैयारियां अंतिम रूप ले रही हैं। उन तमाम जगहों को सजाया जा रहा है जहां प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा और बॉलीवुड के पावर कपल सात फेरे लेंगे।

मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी (Alia bhatt-Ranbir kapoor Wedding) की तैयारी चल रही है। 13 अप्रैल से प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है। वहीं 15 अप्रैल को कपल शादी के बंधन में बंधेंगे। ग्रैंड वेडिंग में रणबीर कपूर की जेब खाली होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया की बहनें जूता चुराई रस्म में एक्टर से भारी रकम मांगने वाली हैं। 

शादी में जूता चुराई की रस्म को निभाया जाएगा।हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो आलिया की गर्ल गैंग जूता चुराने के लिए प्लान कर रही हैं। इसके लिए एक लाख का बजट रखा गया है। मतलब अगर ये जूता  चुराने में कामयाब हो जाते हैं तो रणबीर कपूर को एक लाख रुपए देने होंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शादी में बजट का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए कोई भव्य संगीत समारोह या बैचलर पार्टी का आयोजन नहीं किया जा रहा है। 

Latest Videos

कपल मेहंदी और फोटोग्राफी पर नहीं खर्च कर रहे ज्यादा पैसे

इतना ही नहीं आलिया ने मेहंदी लगाने के लिए मशहूर डिजाइनर वीना नागदा  को नहीं चुनकर किसी और को बुलाया है। बता दें कि वीना नागदा बॉलीवुड की फेमस मेहंदी डिजाइनर है। उन्होंने सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स को मेहंदी लगा चुकी हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कोई बड़े फोटोग्राफर को भी कपल ने नहीं हायर किया है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि शादी के बाद द ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी। जहां पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा। 

शादी में 200 बाउंसर की होगी तैनाती 

रणबीर और आलिया की शादी जहां फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगी। वहीं रिसेप्शन में बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े सेलेब्स शिरकत करेंगे। अभिनेत्री अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी। जबकि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन कपड़ों से खुद को सजाएंगी।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आलिया भट्ट के  भाई राहुल भट्ट (Rahul bhatt)  की मानें तो शादी में 200 बाउंसर की तैनाती की जाएगी। 

और पढ़ें:

शादी की तैयारियों के बीच Alia bhatt रणवीर सिंह के साथ आईं नजर, ब्लैक लहंगे में खूबसूरत दिखीं आलिया

तो क्या पोस्टपोन हो गई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी, सामने आ रही ये वजह, दुल्हन के भाई का खुलासा

आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts