
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को ये बात को कन्फर्म लग रही है कि वेडिंग तो है। इसकी वजह यह है कि आरके हाउस के साथ ही आरके स्टूडियो को भी रोशनी से सजाया गया है। सजावट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब शादी से जुड़ी कुछ और जानकारी भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इस शादी में बेहद टाइट सिक्युरिटी की व्यवस्था रहेंगी। इतना ही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 200 बाउंसर्स तैनात रहेंगे और चारों तरफ ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। हालांकि, इन सब जानकारियों के सामने आने के बाद भी अभी तक कपूर खानदान की तरफ से शादी को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
इनका डिजाइन किया लहंगा पहनेगी आलिया भट्ट
सामने आ रही खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने शादी में पहनने के लिए गुलाबी रंग का लहंगा पसंद किया है। खबर है कि उनका ये लहंगा या तो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डिजाइि करेंगे या फिर सब्यसाची। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आलिया शादी के दौरान अपनी होना वाली सास नीतू सिंह की ज्वैलरी कैरी करेंगी। खबरों की मानें तो नीतू चाहती है कि बहू शादी नें खानदानी जेवर पहने। वैसे, रणबीर कपूर के आउटफिट को लेकर ये जानकारी सामने आई थी कि वे भी शादी में डिजाइनर शेरवानी कैरी करेंगे, जिसे सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं।
शूटिंग में बिजी आलिया-रणबीर
आपको बता दें कि शादी की खबरों के बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही अपनी-अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। रणबीर जहां श्रद्धा कपूर के साथ डायरेक्टर लव रंजन की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, आलिया रविवार को ही शूट के लिए रवाना हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ही शादी दो दिन पहले तक शूटिंग में बिजी रहेंगे।
- बात आलिया भट्ट की वर्कफ्रंट की करें तो वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म भी साइन की है। वहीं बात रणबीर की करें तो वे ब्रह्मास्त्र, शमशेरा और एनिमल फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता
जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी
अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर
Siblings Day 2022: ये है ऐश्वर्या राय का भाई, क्या आप जानते हैं इन सेलेब्स के सगे वालों के बारे में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।