इस एक वजह से जब सलमान ने सरेआम रणबीर को जड़ा था थप्पड़, संजय दत्त ने किया था बीच-बचाव

ये किस्सा उस समय का है जब रणबीर कपूर केवल स्टार किड के तौर पर जाने जाते थे। वह बॉलीवुड में न्यूकमर थे।

मुंबई. रणबीर कपूर और सलमान खान को लेकर अक्सर विवादों की खबरें आती रहती हैं। फिलहाल इन दिनों तो मामला एक दम शांत है। लेकिन दोनों के विवादों के पीछे की वजह कटरीना कैफ को बताया जाता है। खबरें थीं कि रणबीर के चलते ही सलमान-कैटरीना का ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में कई बार रणबीर-सलमान आमने-सामने भी आए। एक बार तो 'दबंग खान' ने रणबीर को सरेआम थप्पड़ भी जड़ दिया था, जिसके बाद एक्टर की पिता सलीम खान को माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, रणबीर के 37वें बर्थडे पर आपको दिलचस्प बातें बता रहे हैं। उनका जन्म 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में हुआ था। 

ये है पूरा किस्सा 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये किस्सा उस समय का है जब रणबीर कपूर केवल स्टार किड के तौर पर जाने जाते थे। वह बॉलीवुड में न्यूकमर थे। उनके और सलमान के बीच हाथापाई की यह घटना मुंबई के एक वीआईपी क्लब की है। कहा जाता है कि जब दोनों के बीच हाथापाई हुई तो इस दौरान संजय दत्त वहां मौजूद थे। खबरों की मानें तो सलमान खान, संजय दत्त के साथ मिलकर अपनी दो फिल्म 'वांटेड' और 'रेडी' के सक्सेस पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। तभी वहां रणबीर भी पहुंचे। थोड़ी देर बाद अचानक सलमान और रणबीर में किसी बात तो लेकर बहस हो गई और सलमान अपना आपा खो बैठे। इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने रणबीर को सरेआम जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, इस बीच संजय दत्त ने बीच-बचाव किया। कुछ देर बाद रणबीर कपूर पब से चले गए।

वहीं, रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि इस घटना के कुछ वक्त बाद सलमान के पिता सलीम खान ने रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर से माफी मांगी थी। इसके बाद दोनों परिवार के बीच सुलह हुई। 

आलिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर रहते हैं चर्चा में

अब अगर हाल फिलहाल की बात की जाए तो रणबीर कपूर के इन दिनों आलिया भट्ट को डेट करने की खबरें रहती हैं। दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा गया है। बहरहाल, ये जोड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखने के लिए मिलेगी। इस फिल्म से दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। ये मूवी नए साल के मौके पर दिसंबर में रिलीज की जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
2700cr. का है PM आवास, अंदर 200 करोड़ के झूमर और...Sanjay Singh का चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी