
एंटरटेनमेंट डेस्क. रानी मुखर्जी (Rani mukherji) जब सफल फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रही थी तब उन्हें करण जौहर (Karan johar) का साथ मिला था। वो करण की मूवी 'कुछ कुछ होता है' में काम करके बॉलीवुड पर छा गई थीं। वो उनके करियर के सबसे सफल फिल्मों में से एक था। हालांकि इस मूवी में उनका रोल बहुत बड़ा था नहीं था। बावजूद इसके वो लाखों दिलों की मल्लिका बन गई थीं। रानी मुखर्जी और करण जौहर की दोस्ती अच्छी हो गई थी। अदाकारा को लगने लगा था कि करण भविष्य की परियोजनाओं के लिए उन्हें हमेशा ध्यान में रखेंगे।
'कभी खुशी कभी गम' में रानी मुखर्जी को करण ने कैमियो रोल दिया था। लेकिन जब उन्हें 'कल हो ना हो' के बारे में जब उन्हें पता चला कि उन्हें बहुत हैरानी हुई। क्योंकि इस मूवी में रोल देना तो दूर करण ने रानी से इसके बारे में चर्चा भी नहीं की थी। साल 2004 में जब रानी मुखर्जी 'कॉफी विद करण'शो में गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वो करण से नाराज थीं।
रानी को करण के कदम से हुआ था दुख
रानी मुखर्जी ने शो में बताया,'सच बताऊं तो मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा कि तुम्हारी फिल्म के बारे में मुझे किसी और से पता चला। जैसा मैं आपके बहुत करीब हूं, भले ही आप कोई फिल्म बना लें, आप हमेशा मेरे साथ चर्चा कर सकते हैं। चाहे आप मुझे ले या किसी और को। आपने मुझे नहीं बताया ये मुझे काफी आहत किया।'
रानी ने आगे कहा,'मैं आपके साथ वो कम्फर्टेबल स्पेस शेयर करती हूं। लेकिन फिर जब आप मेरे पास नहीं आए और मुझे मूवी के बारे में नहीं बताया। मैं किसी और से सुनी, तो मैं ऐसी थी, करण क्यों नहीं आया और मुझे क्यों नहीं बताया?'
आमिर के सामने रोई थी रानी मुखर्जी
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे बोलीं कि मुझे ये बुरा नहीं लगा कि तुमने मुझे नहीं प्रीति जिंटा को कास्ट किया। मुझे ये बुरा लगा कि मुझे ये किसी और से पता चला। अब भी मुझे याद है कि मैं आमिर के पास गई थी और फूट-फूट कर रोई थी। ये बात तुम्हें नहीं पता ,मैं तुम्हारे शो में आकर बता रही हूं।
करण ने रानी से मांगी थी माफी
इस पर करण बोलते हैं कि मुझे ये नहीं पता था कि तुम आमिर के पास रोई थी। इसके बाद उन्होंने रानी से माफी भी मांगा था। बता दें कि कल हो ना हो में रानी मुखर्जी एक गाने में दिखाई दी थीं। बता दें कि हाल ही में करण जौहर के 50वें बर्थ डे पार्टी में रानी भी शामिल हुई थी। दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।
और पढ़ें:
रवि किशन की बेटी इशिता करेंगी सेना ज्वाइन! 'अग्निपथ स्कीम' के तहत बनेंगी अग्निवीर
Father's Day 2022: अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, बच्चों संग देखें क्यूट फोटोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।