Bigg Boss 15 के फिनाले में Rashami Desai ने खोला दिल का राज, Umar Riaz को लेकर कही ये बात

बिग बॉस के फिनाले में खुद रश्मि देसाई ने इस राज से पर्दा उठाया कि वो उमर से प्यार करती हैं कि नहीं। रश्मि की तरह से प्यार का एंगल देखने वाले फैंस को यह जानकर झटका लग सकता है। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में रश्मि देसाई (Rashami desai) और उमर रियाज (umar riaz) के नजदीकियों के चर्चे सुर्खियों में रहे थे। इस शो में कई बार रश्मि यह कहते नजर आईं कि वो उमर को पसंद करती हैं। वहीं उमर भी उनका ख्याल रखते दिखाई दिए थे। इनकी शो में केमेस्ट्री देखकर कयास लगने लगे थे कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ हैं। 

बिग बॉस के फिनाले में खुद रश्मि देसाई ने इस राज से पर्दा उठाया कि वो उमर से प्यार करती हैं कि नहीं। रश्मि की तरह से प्यार का एंगल देखने वाले फैंस को यह जानकर झटका लग सकता है। दरअसल, फिनाले में सलमान ने एक गेम खिला जिसमें रश्मि के ऊपर ट्रुथ आया। जिसके बाद सलमान खान (Salman khan) ने उनसे पूछा, 'क्या आप उमर रियाज़ से प्यार करती हैं?' जिस पर रश्मि ने बिना सोचे तेजी से बोली, 'नहीं बिल्कुल नहीं..मैं और उमर अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं है और ना ही होगा।'

Latest Videos

विनर की रेस से रश्मि देसाई कम वोट की वजह से हुई थी बाहर

बता दें कि रश्मि देसाईं टॉप 6 में जगह बना ली थी। लेकिन इससे आगे वो नहीं बढ़ पाई। कम वोट मिलने की वजह से वो विनर की रेस से बाहर हो गई थीं। शो के दौरान रश्मि देसाई हर टास्क में जान लगाती दिखाई दीं। पोल पर खड़े रहने वाले टास्क में रश्मि और देवोलीना ने रिकॉर्ड बनाया था। दोनों 19 घंटे तक पोल पर लगातार खड़े रहे थे। इस टास्क में रश्मि देसाई जीती थीं।

फिनाले में 'गहराइयां' के स्टारकास्ट पहुंचे

फिनाले में सलमान खान ने 'गहराइयां' के स्टारकास्ट से ट्रुथ एंड डेयर गेम खेला। अनन्या पांडे को डेयर मिला। जिसके बाद वो अपने गाने पर डांस की। फिर बारी दीपिका पादुकोण की आई। उनके पास ट्रुथ आया। इस पर सलमान खान ने उनसे पूछा कि आप चुपके से किस एक्टर को स्टॉक करती हैं। जिस पर अदाकारा ने कहा कि सलमान खान को। जिसे सुनकर सलमान खान हंस देते हैं।

सलमान खान बोलते हैं कि बताओं मुझे कब कहां स्टॉक किया। जिस पर दीपिका पादुकोण कहती हैं कि दो दिन पहले आप रियाद में थे। इसके एक दिन बाद आप गलैक्सी में थे। वो भी बताऊं की आप किसी के साथ थे। तब सलमान कहते हैं कि बता दों। जिस पर अदाकार हंस देती है और कुछ नहीं बोलती हैं।

और पढ़ें:

Bigg Boss 15 Finale: हाय गर्मी गाने पर Rakhi Sawant के पति का डांस देख छूटी Salman Khan की हंसी

Bigg Boss 15 Finale: Jasleen Matharu से Hina Khan, इन हसीनाओं ने बिकिनी में दिखाया कातिलाना अंदाज

Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News