नहीं रहे Raveena Tandon के पिता और डायरेक्टर Ravi Tandon, पापा संग फोटोज शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट

रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी। रवि टंडन 87 साल के थे। 

मुंबई. रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी। रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन गुरुवार को दोपहर में उनके घर पर हुआ। रवीना ने पिता के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वो उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। रवीना ने फोटोज शेयर कर लिखा- आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। रवीना के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स ने कमेंट्स कर रहे हैं। नीलम कोठारी ने लिखा- तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं। जूही चावला ने लिखा- आपको और आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति। नम्रता शिरोडकर सहित अन्य सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया। 


जानेमाने डायरेक्टर थे रवि टंडन
रवि टंडन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने खेल खेल में, खुद्दार, जिंदगी, नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण सहित कई फिल्में बनाई थी। साथ ही अनहोनी और एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। संजीव कुमार के करीबी दोस्तों में से एक रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आरके नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया था। फिल्म लव इन शिमला और ये रास्ते हैं प्यार के में फिल्म डायरेक्शन की बारीकियां सीखने के बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर अनहोनी बनाई थी। रवि टंडन ने वीणा से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम  राजीव टंडन है। राजीव भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। और बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन है।

Latest Videos


पापा के साथ शेयर की 4 फोटो
रवीना टंडन ने पापा के निधन पर उनके साथ चार फोटो शेयर की है। पहली फोटो में वे पापा रवि टंडन का हाथ थामे नजर आ रही है। इसमें रवीना मुस्कराती भी दिख रही है। दूसरी फोटो रवीना के बचपन की है। इसमें नन्ही रवीना पापा को गोद में दिख रही है। तीसरी फोटो किसी इवेंट की है। इस फोटो में बाप-बेटी खुश होकर तालियां बजाते नजर आ रहे है। चौथी फोटो में रवीना पापा को पकड़े किस करती नजर आ रही है। 

 

ये भी पढ़ें
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा