रवि किशन की बेटी इशिता करेंगी सेना ज्वाइन! 'अग्निपथ स्कीम' के तहत बनेंगी अग्निवीर

भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला सेना में शामिल होने चाहती हैं। वो अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अग्निवीर बनने का सपना अपने पापा को बताया। जिस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. केंद्र सरकार के 'अग्निपथ' योजना को लेकर पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 12 राज्यों इस योजना के खिलाफ फैली आग पहुंच गई है। यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में चल रहे प्रोटेस्ट के बीच भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi kishan) ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी इशिता इस योजना के तहत सेना में जाना चाहती हैं। बीजेपी सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटी के सपने के बारे में बताया है।

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला (ishita shukla) एनसीसी कैडेट हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेटी की एनसीसी ड्रेस में तस्वीर शेयर की थी। इशिता को एनसीसी कैडेट के रूप में सम्मान मिला था। वहीं दूसरी तस्वीर अग्निपथ भर्ती योजना के पोस्टर की है। दो तस्वीरों को साझा करते हुए रवि किशन ने लिखा,'मेरी बिटिया इशिता शुक्ला आज सुबह बोली पापा मैं अग्निपथ योजना स्कीम में जाना चाहती हूं। मैंने उसे कहा आगे बढ़ो बेटा।' एक्टर को अपनी बेटी के फैसले पर गर्व हैं। रवि किशन मोदी सरकार के इस योजना का समर्थन करते हैं। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस योजना के फायदों को बताते हुए कई पोस्ट किए हैं। 

Latest Videos

रवि किशन की शादी को 28 साल हुए 

बता दें कि रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति किशन से शादी की थी। उनके चार बच्चे हैं। जिसमें तीन बेटियां  रीवा, तनिष्क, इशिता और एक बेटा सक्षम है। शादी के 28 साल भी रवि अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी एक्टिंग की जादूगरी दिखा चुके हैं।

इन मूवीज में दिखेंगे रवि किशन 

रवि किशन 'देसी मैजिक', 'मैं हूं खलनायक' और 'सारदा' फिल्मों में नजर आएंगे। इसके साथ वो बीजेपी सांसद भी हैं। इसके अलावा वे मत्स्य कांड दुबई के दूसरे सीजन में भी दिखेंगे।इसके अलावा वे AK47 और 2 तेलुगू मूवी में दिखाई देंगे। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने गोरखपुर में चौरी चौरा की घटना पर एक फिल्म पूरी की है, जहां मैंने 300 बच्चों को ट्रेनिंग दी क्योंकि मैं कई रवि किशन बनाना चाहता हूं। मैं जल्द ही दो भोजपुरी फिल्म और यूपी पुलिस पर बन रही एक एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं। 

और पढ़ें:

Father's Day 2022: अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, बच्चों संग देखें क्यूट फोटोज

नम्रता मल्ला ने रानी मुखर्जी के गाने पर जब मटकाई कमर, VIDEO देख फैंस का हुआ बुरा हाल

आमिर खान की 25 साल की बेटी आयरा खान ने किया डेट नाइट, बॉयफ्रेंड संग बेडरूम में हुईं कोजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts