
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) लंबे समय से अपनी मां जादवती देवी (Jadavati Devi) की कैंसर की बीमारी को लेकर परेशान चल रहे थे। लेकिन अब उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मानें रवि किशन की मां ने कैंसर से जंग जीत ली है। इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट पर मां के साथ वाली फोटो शेयर कर बताया कि वे अब एकदम ठीक हो गई है। वहीं उन्होंने मां का इलाज करने वाले डॉक्टरों का भी धन्यवाद किया। आपको बता दें कि रवि किशन का ये साल कुछ खास नहीं रहा। उनकी फिल्मों ने कुछ खआस कमाल नहीं किया वहीं, उन्होंने अपने बड़े भाई को भी दिया। वे मां की बीमारी को लेकर भी कुछ सालों से परेशान थे।
रवि किशन ने शेयर की मां के साथ वाली फोटो
रवि किशन ने दो दिन पहले ट्विटर पर मां के साथ वाली फोटो शेयर कर फैन्स को बताया था कि उनकी मां ने कैंसर को मात दे दी है। शेयर की फोटो में मां रवि किशन के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- टाटा कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर श्री पंकज चतुर्वेदी जी और उनकी समस्त डॉक्टर टीम को दिल से धन्यवाद, मां घर लौटी। आप सब ने जान लगा दी उनको ठीक करने में। रवि किशन की पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है और उन्हें बधाई भी दे रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- वेलकम माताजी, आप सदा मुस्कराती रहे। एक अन्य ने लिखा- मां तो मां होती है, बहुत-बहुत बधाई। एक ने लिखा- माता जी स्वस्थ हुई इससे अच्छी बात कुछ नही हो सकती। लेकिन बुरी खबर ये है कि जिस यूपी में आप अपनी अदाकारी की वजह से चुनाव जीतते हैं वहां माता जी का इलाज नही हो सका। #शर्म का विषय है सर।
भोजपुरी फिल्मों के स्टार है रवि किशन
आपको बता दें कि रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार है। उन्होंने भोजपुरी की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उनकी गिनती इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में की जाती है। वैसे, रवि किशन ने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी कांम किया है। उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। वहीं, वे साउथ की फिल्मों में विलेन के किरदार में भी नजर आ चुके है।
ये भी पढ़ें
3 बच्चों की मां कनिका कपूर फिर कर रही शादी, मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची होने वाले दुल्हन, PHOTOS
सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर
राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक
कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS
25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।