इस वजह से Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए Dharmendra, अब किया खुलासा

भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 जनवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता दीदी से खास लगाव रखने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए लेकिन बावजूद इसके नहीं जा पाए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 9:04 AM IST

मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 जनवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) समेत देश की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। हालांकि, बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार भी हैं जो लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाना चाहते थे लेकिन वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इन्हीं में से एक हैं 86 साल के धर्मेन्द्र। लता दीदी से खास लगाव रखने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए लेकिन बावजूद इसके नहीं जा पाए। आखिर इसके पीछे क्या वजह रही, इसका खुलासा धर्मेन्द्र ने अब एक इंटरव्यू में किया है। 

धर्मेन्द्र (Dharmendra) के मुताबिक, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन की खबर सुनने के बाद से वे असहज महसूस कर रहे थे। वे लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे। धर्मेन्द्र ने बताया कि मैं लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ लेकिन हर बार मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। 

Latest Videos

लता दीदी मुझे अक्सर गिफ्ट दिया करती थीं : 
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा- लता दीदी कभी-कभार मुझे गिफ्ट्स भेजा करती थीं। वो मुझे बहुत मोटिवेट करती थीं और अक्सर कहती थीं कि 'मजबूत बने रहो'। धर्मेंद्र ने साल 2020 में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को धन्यवाद करते हुए पोस्ट लिखी थी। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि लता मंगेशकर ने उन्हें पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट किया था, जिसमें खूबसूरत गाने थे। 

जब लता दीदी ने मुझसे आधे घंटे तक बात की : 
मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदासी भरी पोस्ट शेयर कर दी थी, जिसे देखने के बाद लता दीदी (Lata Mangeshkar) ने मुझे फोन करके मेरा हालचाल पूछा था। उन्होंने मेरी उदासी दूर करने के लिए मुझसे करीब आधे घंटे तक बात की थी। बता दें कि धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने साथ लताजी की एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी थी। धर्मेंद्र ने इस पोस्ट में लताजी (Lata Mangeshkar) को याद करते हुए लिखा था- दुनिया दुखी है। यकीन नहीं हो रहा आप हमें छोड़ कर चली हैं। लता जी हम आपको याद करेंगे। दुआ करता हूं कि ईश्वार आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

ये भी पढ़ें : 
Mahabharat के भीम Praveen Kumar Sobti का निधन, सीरियल के 7 कलाकार भी अब इस दुनिया में नहीं
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

8 PHOTOS: पत्नी मान्यता और जुड़वा बच्चों के साथ इस खूबसूरत घर में रहते हैं Sanjay Dutt, अंदर से दिखता है ऐसा

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया