रेखा नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, मां की मार ने बनाया सुपरस्टार, जानें क्या है पूरा किस्सा

Published : Oct 10, 2019, 09:15 AM IST
रेखा नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, मां की मार ने बनाया सुपरस्टार, जानें क्या है पूरा किस्सा

सार

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस से लेकर फैंस भी काफी उतावले रहते हैं। वे जब भी किसी पार्टी और इवेंट में जाती हैं तो उसमें चार-चांद लग जाता है। 65 की उम्र में भी रेखा अपनी खूबसूरती से पूरी महफिल लूट लेती हैं। 

मुंबई. रेखा ने गुरुवार को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था। उनके बर्थडे के मौके पर रेखा से जुड़ी बातें बता रहे हैं, जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। बल्कि उन्हें जबरदस्ती एक्ट्रेस बनाया गया था। दरअसल, इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में दी थी। 

मां की मार ने बनाया सुपरस्टार 

इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि वो रातों-रात एक स्टार बन गई थीं लेकिन जब सक्सेस मिलनी शुरू हुई तो उन्हें एहसास हुआ कि केवल स्टार बनने से इंडस्ट्री में पहचान नहीं बनती हैं। बल्कि इसके लिए एक आर्टिस्ट बनना भी जरूरी होता है। रेखा ने बताया था कि उनकी मां की मदद से वो स्टार बनीं और एक्टिंग की दुनिया को उन्होंने चुना। रेखा को उनकी मां ने तो मार-मारकर एक्टर बनाया है। इतना कहकर एक्ट्रेस ठहाके मारकर हंसने लगती हैं क्योंकि उन्होंने इस बात को मजाकिया लहजे में कही थी। रेखा ने आगे बताया था कि उन्होंने कभी डांस नहीं सीखा जबकि उनका पूरा परिवार डांस में माहिर था। उनकी मां ने उन्हें जबरदस्ती डांस स्कूल भेजा जहां रेखा ने कभी सीरीयस होकर डांस नहीं सीखा। 

65 की उम्र में भी देती हैं कम उम्र की एक्ट्रसेस को मात

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 65 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। बात चाहे खूबसूरती और फिटनेस की ही क्यों ना हो वो अपने से कम उम्र की एक्ट्रसेस को भी मात देती हैं। क्योंकि सभी एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं और सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन रेखा की खूबसूरती और फिटनेस के पीछे का राज ढेर सारा पानी पीने से लेकर आयुर्वेद के नुस्खे शामिल हैं। इसके साथ ही वे जंक फूड से भी खुद को दूर रखती हैं।

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच