संजय लीला भंसाली ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे है। वे नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म हीरा मंडी बना रहे है, जिसमें माधुरी दीक्षित-सोनाक्षी सिन्हा के साथ अब रेखा की भी एंट्री हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर संजयलीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) शानदार फिल्में देने के बाद ओटीटी पर कदम रखने जा रहे है। वे नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म हीरा मंडी (Heera Mandi) डायरेक्ट कर रहे है। वैसे, आपको बता दें कि जिस हीरा मंडी पर फिल्म बनाई जा रही है वो जगह लाहौर में है, जिसे रेड लाइट एरिया के नाम से जाना जाता है। इसे शाही मोहल्ला भी कहते है और इसकी अपनी एक अलग ही हिस्ट्री हैं। फिल्म में इसी जगह के कल्चर पर फोकस किया जाएगा और यहां रहने वाली तवायफों की रियल लाइफ पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म में मुगल काल के दौर को दिखाया जाएगा। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तभी से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में गुजरने जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की भी एंट्री हो गई है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो भंसाली की फिल्म में रेखा के लिए स्पेशल रोल प्लान किया गया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि रेखा के लिए फिल्म में खासतौर पर रोल लिखा गया है।
पहली बार साथ काम करेंगे भंसाली और रेखा
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म रेखा की जबरदस्त एंट्री होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा और भंसाली दोनों की एक-दूसरे के साथ लंबे समय से काम करना चेहते थे। अब हीरा मंडी से दोनों के साथ काम करने की ख्वाहिश पूरी हो रही है। बता दें कि 6 से 7 सीरीज की इस फिल्म में रेखा के अलावा माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा लीड रोल में होगी। सामने आ रही जानकारी की मानें तो इस फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए भंसाली ने करीब 65 करोड़ रुपए चार्ज किए है। वहीं, इस सीरीज का बजट करीब 200 करोड़ रुपए है।
क्या है पाकिस्तान के हीरामंडी की कहानी
आपको बता दें कि हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में है। ये एक रेड लाइट एरिया है। कहा जाता है कि यहां तवायफें अपना हुनर दिखाया करती थी और यहां हर शाम संगीत की महफिलें सजती थी, लेकिन ब्रिटिश काल में यहां सबकुछ बदल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो महाराजा रणजीत सिंह के मुंहबोले बेटे हीरा सिंह की हवेली इस एरिया में ही थी। वहीं से इस जगह का नाम हीरा मंडी पड़ा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसका कोई भी प्रमाण नहीं है। फिल्म में आजादी से पहले के शाही कल्चर पर फोकस किया जाएगा। इसमें प्यार, फरेब, राजनीति और धोखा भी देखने को मिलेगा। अभी इस बात की घोषणा भी नहीं हुई है कि ये ओटीटी पर कब रिलीज की जाएगी। बता दें कि करन जौहर की फिल्म कलंक में भी हीरा मंडी का जिक्र किया गया था।
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS
ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी