Fukrey 3 की शूटिंग से ब्रेक लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे Richa Chadha- Ali Fazal, इस दिन बजेगी शहनाई

Published : Feb 03, 2022, 08:45 AM IST
Fukrey 3 की शूटिंग से ब्रेक लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे Richa Chadha- Ali Fazal, इस दिन बजेगी शहनाई

सार

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर लंबे समय अफवाह उड़ रही है। अब कपल शादी करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपकमिंग फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग से ब्रेक लेकर इसी साल मार्च में दिल्ली शादी कर सकते हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने गोवा में अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी की थी। अब खबर है कि एक और कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। ये कपल है ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal)। आपको बता दें कि दोनों की शादी को लेकर लंबे समय अफवाह उड़ रही है। बीच तो ये भी कहा जा रहा था कि वे दोनों जल्दी शादी करेंगे, लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया। अब कपल शादी करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपकमिंग फिल्म फुकरे 3 (Fukrey 3) की शूटिंग से ब्रेक लेकर इसी साल मार्च में दिल्ली शादी कर सकते हैं। खबरों की मानें तो दोनों शादी करने के बाद दोबारा मुंबई आकर शूटिंग शुरू करेंगे। 


टल गई थी शादी
ऋचा चड्ढा और अली फजल 2020 में अप्रैल में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन दोनों ने शादी की डेट टाल दी थी। तभी से ये दोनों अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी है। हाल ही में दोनों ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है। अली फजल के पाइप लाइन में शानदार फिल्में शामिल हैं जिनमें  एक हॉलीवुड फिल्म डैथ ऑन द नाइल भी है। इसके साथ वो फुकरे 3 फिल्म में भी नजर आएंगे। वहीं ऋचा चड्ढा, तिग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर में नजर आएंगी।


- अली फजल और ऋचा चड्ढा की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। 2019 में अली फजल ने ऋचा चड्ढा को प्रपोज किया था, जिसके बाद  दोनों 2020 में शादी करने वाले थे। लेकिन महामारी की वजह से वेडिंग प्लांस चेंज करना पड़ा।


- बता दें कि 35 साल की ऋचा चड्ढा का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर 1, रामलीला, मसान, मैं और चार्ल्स, चाक एन डस्टर, सरबजीत, लव सोनिया, पंगा, शकीला मैडन चीफ मिनिस्टर जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
बैकलेस कपड़ों में Kareena Kapoor संग दिखी Malaika Arora तो हवा में उड़ी ड्रेस से  Shilpa Shetty हुई परेशान

दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra

Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत

TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस Rupali Ganguly इस खूबसूरत घर में रहती है पति और बेटे के साथ, अंदर से दिखता है ऐसा

Ankita Lokhande संस्कारी बहू बन ससुरालवालों के साथ की पूजा-पाठ, बोलीं-नए बंधन के साथ नया कुछ रही हूं सीख

Shamita Shetty Birthday: छोटी बहन की इस चीज से लगता था Shilpa Shetty को डर, खुद किया था सालों बाद खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह