
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अक्सर अच्छी और बुरी खबरें सुनने को मिलती है। एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकन एक्टर मोसेस जे मूसले (Moses J Moseley) का हाल ही में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर फैन्स काफी दुखी है और उनके प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो मोसेस की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है। उनकी बॉडी जोर्जिया के स्टॉकब्रिज से एक कार में पाई गई। उनके परिवारवालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई थी। अपनी एक्टिंग से बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग बनाने वाले मूसले की मौत की खबर जैसे ही सामने आई फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
जांच में जुटी पुलिस
सामने आ रही खबरों की मानें तो जब उनकी कार को ट्रैक किया तब कहीं जाकर उनका शव मिला। बताया का रहा है उनकी बॉडी पर गोली लगी है। हालांकि, अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि ये हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत की वजह का पता लगाने में जुटी है। 31 साल मोसेस के मैनेजर ने बताया कि जो लोग मूसा से मिल चुके हैं, वो जानते होंगे कि वो काफी दयालु और मिलनसार व्यक्ति थे। वो बहुत टैलेंटेड थे। काम और जिंदगी के लिए बेहद उत्साहित रहते थे। दोस्ती को अच्छे से निभाते थे लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं हैं। इतना ही नहीं चैनल एएमसी ने भी ट्विटर पर एक्टर की एक फोटो शेयर करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है। साथ ही दोस्त और फैंस भी सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस किरदार से जीता था दिल
मोसेस ने 2010 में मॉडलिंग और एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर, द इंटर्नशिप, और जॉयफुल नॉइज जैसी फिल्मों में काम किया था। 2012 में एएमसी के द वॉकिंग डेड में लीड रोल प्ले कर फैन्स के दिलों में उन्होंने खास जगह बनाई थी। उन्होंने मिकोन में एक पालतू जॉम्बी का रोल प्ले किया था। मूसा ने द वॉकिंग डेड, वॉचमेन और क्वीन ऑफ द साउथ जैसे शो में काम किया था। 2017 की फिल्म अटैक ऑफ द सदर्न फ्राइड जॉम्बीज में उनकी जबरदस्त एक्टिंग काफी चर्चा में रही थी।
दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra
Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत