
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स सिर्फ अपनी फिल्मों और अपकमिंग प्रोजेक्ट पर फोकस नहीं करते है बल्कि वे सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते है। वे समाज में चल रही गलत चीजों का विरोध करने में भी पीछे नहीं रहते है। इसी बीच रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) काफी गुस्से में नजर आ रहे है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, हाल ही में उत्तरप्रदेश के ललितपुर में एक 13 साल की लड़की के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना के बाद जब वो पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो वहां उसके साथ एसएचओ ने भी रेप किया। इसी मामले को लेकर रितेश देशमुख का गुस्सा फूटा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि रितेश ने अपनी पोस्ट में लिखा- अगर यह सच है तो इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता। रक्षक की भक्षक बन जाए तो आम इंसान न्याय मांगने कहां जाएगा। ऐसे लोगों को तो सरेआम चौराहे पर मारना चाहिए। सरकार जल्द कार्यवाही करें और सख्त से सख्त सजा दे।
जानें आखिर क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैंग रेप का शिकार हुई लड़की पाली थाने में शिकायत करने पहुंची थी। पुलिस स्टेशन के एसएचओ पर उस लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है। खबरों की मानें को पीड़ित लड़की की शिकायत दर्ज करने के बाद एसएचओ उसे थाने के ही एक रूम में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा खुद पीड़िता ने चाइल्ड लाइन एनजीओ द्वारा की गई काउंसलिंग के दौरान किया। खबरों की मानें तो एसएचओ तिलकधारी सिंह सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मामले की सुनवाई एडीजे पॉस्को एक्ट की कोर्ट में शुरू हुई है। कोर्ट ने आरोपी एसएचओ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, सामने आ रही खबरों की मानें तो 2 अन्य आरोपी को भी जेल भेजा गया है।
बागी 3 में आखिरी बार दिखे थे रितेश देशमुख
बात रितेश देशमुख के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार 2020 में आई फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। स्क्रीन पर नहीं दिखने के बाद भी वे लाइमलाइट में हने रहते है। वे बॉलीवुड के इवेंट्स, पार्टीज और टीवी के रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आते रहते है। उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे ककुदा और विस्फोट में नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली है।
करीना कपूर के इस लुक ने तेज की धड़कन, करिश्मा की हाउस पार्टी में इनका दिखा ग्लैमरस अंदाज, PHOTOS
आखिर कौन है ये बच्चे जिनको गले लगाकर बॉबी देओल बने सुपरहीरो, हर तरफ हो रही धर्मेंद्र के लाल का तारीफ
तब्बू की बहन को छोड़ इस मॉडल पर फिदा हो गया था दारा सिंह का बेटा, इस वजह से फराह से हुआ था तलाक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।