'ऐसे लोगों को चौराहे पर सरेआम मारना चाहिए'..., रितेश देशमुख को क्यों आया ऐसा गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख उत्तरप्रदेश के ललितपुर एक नाबालिग के साथ रेप की घटना को लेकर काफी गुस्से में है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी गुस्सा जाहिर किया है।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स सिर्फ अपनी फिल्मों और अपकमिंग प्रोजेक्ट पर फोकस नहीं करते है बल्कि वे सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते है। वे समाज में चल रही गलत चीजों का विरोध करने में भी पीछे नहीं रहते है। इसी बीच रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) काफी गुस्से में नजर आ रहे है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, हाल ही में उत्तरप्रदेश के ललितपुर में एक 13 साल की लड़की के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना के बाद जब वो पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो वहां उसके साथ एसएचओ ने भी रेप किया। इसी मामले को लेकर रितेश देशमुख का गुस्सा फूटा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि रितेश ने अपनी पोस्ट में लिखा- अगर यह सच है तो इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता। रक्षक की भक्षक बन जाए तो आम इंसान न्याय मांगने कहां जाएगा। ऐसे लोगों को तो सरेआम चौराहे पर मारना चाहिए। सरकार जल्द कार्यवाही करें और सख्त से सख्त सजा दे। 


जानें आखिर क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैंग रेप का शिकार हुई लड़की पाली थाने में शिकायत करने पहुंची थी। पुलिस स्टेशन के एसएचओ पर उस लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है। खबरों की मानें को पीड़ित लड़की की शिकायत दर्ज करने के बाद एसएचओ उसे थाने के ही एक रूम में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा खुद पीड़िता ने चाइल्ड लाइन एनजीओ द्वारा की गई काउंसलिंग के दौरान किया। खबरों की मानें तो एसएचओ तिलकधारी सिंह सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मामले की सुनवाई एडीजे पॉस्को एक्ट की कोर्ट में शुरू हुई है। कोर्ट ने आरोपी एसएचओ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, सामने आ रही खबरों की मानें तो 2 अन्य आरोपी को भी जेल भेजा गया है।

Latest Videos


बागी 3 में आखिरी बार दिखे थे रितेश देशमुख
बात रितेश देशमुख के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार 2020 में आई फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। स्क्रीन पर नहीं दिखने के बाद भी वे लाइमलाइट में हने रहते है। वे बॉलीवुड के इवेंट्स, पार्टीज और टीवी के रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आते रहते है। उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे ककुदा और विस्फोट में नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली है। 

 

ये भी पढ़ें
पूनम पांडे ने सबके सामने खोला Ex पति सैम बॉम्बे की करतूतों का कच्चा चिट्ठा, सुनाई खौफ के उस दौर की कहानी

करीना कपूर के इस लुक ने तेज की धड़कन, करिश्मा की हाउस पार्टी में इनका दिखा ग्लैमरस अंदाज, PHOTOS

आखिर कौन है ये बच्चे जिनको गले लगाकर बॉबी देओल बने सुपरहीरो, हर तरफ हो रही धर्मेंद्र के लाल का तारीफ

तब्बू की बहन को छोड़ इस मॉडल पर फिदा हो गया था दारा सिंह का बेटा, इस वजह से फराह से हुआ था तलाक

तो क्या 12 साल छोटे अर्जुन कपूर संग रोज रोमांस करती है मलाइका अरोड़ा, रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़