
मुंबई. अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Pushpa) के गाने हर किसी के जुबान पर हैं। हर कोई इसके डांस मूव्स को कॉपी करता नजर आ रहा है। इसी में एक नाम रुबीना दिलैक (Rubina Dialik) का भी जुड़ गया है। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना ने 'पुष्पा' के एक गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाया। जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए।
रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सामंथा रुथ प्रभु के डांस 'उ अंटावा (oo Antava) पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वो एक डांसर के साथ डांस मूव्स करती दिखाई दीं। डांस वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कई बार भाषा बाधा बन जाती है, म्यूजिक सबसे ऊपर है।'
फैंस को पसंद आ रहा है रुबीना का अंदाज
उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस हार्ट और फायर का इमोजी लगातार शेयर कर रहे हैं। कुछ चाहने वाले ने वीडियो देखकर कमेंट भी किया।एक यूजर्स ने लिखा, ' डांस मूव्स से मार डाला।' वहीं, एक ने लिखा, 'बावल डांस।' वहीं, एक यूजर को रुबीना मोटी नजर आईं। उसने कमेंट में लिखा, 'पहले से आप मोटी हो गई हैं।'
बॉलीवुड में रुबीना करने जा रही हैं डेब्यू
रुबीना टीवी से अब बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। वो फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में हितेन तेजवानी, पलाश मुच्छल भी नजर आनेवाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
पुष्पा का हर घर में चला जादू
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' का जादू अभी भी चल रहा है। दिसंबर 2021 में रिलीज हुई मूवी ने अब तक 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अकेले हिंदी भाषा में रिलीज हुई मूवी ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ दिन बाद इस को फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया। जिसके बाद हर घर में इस मूवी को देखा जा रहा है।
और पढ़ें:
Shah Rukh Khan और गौरी खान 'मन्नत' से पहले इस साधारण से फ्लैट में रहा करते थे, देखें Inside Photos
Ranveer Singh को छोटी दीपिका पर आया प्यार, एक्टर ने Deepika Padukone से की ये बात
Hrithik Roshan से शादी करना चाहती हैं गायत्री भारद्वाज, बोलीं-वह भी सेटल होने के लिए तैयार हैं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।