हरियाणी सिंगर Amit Dhull ने Bhuban Badaika संग बनाया कच्चा बदाम गाने का री-मिक्स, देखने मिला नया ट्विस्ट

Published : Feb 09, 2022, 03:11 PM IST
हरियाणी सिंगर Amit Dhull ने Bhuban Badaika संग बनाया कच्चा बदाम गाने का री-मिक्स, देखने मिला नया ट्विस्ट

सार

इन दिनों एक गाना कच्चा बादाम.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में हरियाणवी सिंगर अमित ढुल (Amit Dhull) ने भुबन बादायकर के साथ मिलकर इस गाने का री-मिस्क तैयार किया है और इसे हरियाणवी टच भी दिया है।

मुंबई. कभी-कभी ऐसी चीजें भी ट्रेंड में आ जाती है, जिनकी उम्मीद नहीं होती। इसी बीच इन दिनों एक गाना कच्चा बादाम.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, इस गाने के बोल बंगाली में है और ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं लेकिन फिर भी ये हर किसी के जहन में बस गया है। ये गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) ने गाया है। वहीं, हाल ही में हरियाणवी सिंगर अमित ढुल (Amit Dhull) ने भुबन के साथ मिलकर इस गाने का री-मिस्क तैयार किया है और इसे हरियाणवी टच भी दिया है। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इसमें कुछ डांस स्टेप्स भी दिखाएं गए है। इस वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर निशा भट्ट भी नजर आ रही है। वहीं, भुबन भी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को 5 फरवरी को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट के बाद से अबतक इस वीडियो को 31 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इतना ही नहीं फैन्स इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। 


फैन्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इस गाने को बार-बार सुनने का मन कर रहा है, ये सुपर री-मिक्स है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- इस गाने का मीनिंग समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी इसे सुनना बंद कर पा रहा हूं। एक ने लिखा- मैं बंगाली हूं और इस गाने की लाइन समझ रहा हूं, लेकिन इसका हरियाणवी री-मिक्स कमाल का है। एक अन्य ने लिखा- डांस के साथ जो बिट्स है वो कमाल के है, मजा आ रहा है इस गाने को सुनने और देखने में। 


कौन है कच्चा बादाम गाना बनाने वाला
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को किसी फेमस सिंगर या कम्पोजर ने तैयार नहीं किया है बल्कि ये गाना एक आम इंसान ने बनाया है, जिसका नाम भुबन बादायकर है। बता दें कि भुबन पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव का रहने वाला है। और अपना पेट पालने के लिए सड़कों पर मूंगफली बेचने का काम करता है। रोजी-रोटी कमाने के लिए  भुबन अपनी साइकिल पर झोला टांगकर बेहद सुरीली आवाज में कच्चा बादाम.. गाना गाता है। और ये गाना भी खुद उन्होंने ही तैयार किया है। 


- पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव में रहने वाले भुबन सिर्फ बंगाली भाषा ही समझता है। गांव की एक झोपड़ी में रहने वाले भुबन के घर में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी है। भुबन घर में कमाने वाला अकेला सदस्य है, पूरे परिवार की जिम्मेदारी वो अकेले ही संभालता है। आपको बता दें कि हर दिन वो करीब 3 से 4 किलो मूंगफली बेच पाता है और इसके बदले वो सिर्फ 200-250 रुपए कमा पाता है।


- कच्चा बादाम.. गाना गाकर पॉपुलर भुबन ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर लोगों का आकर्षित करने के लिए 10 साल पहले ये गाना बनाया था। वो चाहते हैं सरकार उनके परिवार को आर्थिक मदद दे, जिससे उनका गुजारा हो सके। आपको बता दें कि उनका गाना वायरल होने के बाद अब भुबन की आमदानी भी बढ़ गई है। लोग उनका गाना मजे से सुनते है और उनसे मूंगफली भी खरीदते हैं। अब तो चुनावी सीजन में उन्हें कैंपेन का भी हिस्सा बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें
Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: जब लंबी स्पीच के कारण इतने घंटे चला इवेंट, फिर ऑर्गेनाइजर्स को लेना पड़ा था एक सख्त फैसला

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

Oscar 2022: क्या आप जानते है ऑस्कर का असली नाम, क्यों नहीं होता अवॉर्ड जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक

Oscar Awards Nominations:दलित महिलाओं के संघर्ष को दिखाती है ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाली भारतीय डॉक्यूमेंट्री

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IMDB Most Anticipated Films: टॉप 20 में किस मूवी को देखने की सबसे ज्यादा बेकरारी?
Iran की 10 सबसे फेमस हीरोइन, खूबसूरती में पड़ती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी!