
मुंबई. अजय देवगन (Ajay devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'रनवे 34'(Runway 34 ) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। एक इंटरव्यू में मूवी के अलावा न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब भी 'सिंघम' फेम ने दिया है।
अजय देवगन ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत की। इस दौरान जब न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब बिल्कुल साफ था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में न्यासा या युग को अपना करियर बनाने के लिए कोई बाध्यता नहीं है। वो जो चाहे करने के लिए स्वतंत्र हैं। जो भी करेंगे उन्हें अपना बेस्ट देना होगा। वे जहां भी जाएंगे उन्हें इस पर विश्वास करना होगा कि कड़ी मेहनत किए बैगर कुछ नहीं हो सकता है।अजय देवगन ने कहा कि मैं और काजोल माता-पिता के रूप में हमेशा उनकी मदद के लिए हैं।
न्यासा अभी बॉलीवुड में डेब्यू करने के मूड में नहीं
उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अब तक न्यासा ने कोई जिज्ञासा नहीं दिखाई है। वो इसके प्रति अभी उदासीन हैं। लेकिन बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है। इसलिए बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वो क्या फैसला करते हैं।
स्विट्जरलैंड में न्यासा की हो रही पढ़ाई
बता दें कि हाल ही में न्यासा ने अपना 19वां जन्मदिन मनाया है। वो स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई क रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग सिंगापुर से की हैं।
अजय बनना चाहते थे डायरेक्टर
अजय देवगन ने इंटरव्यू में अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मुझे डायरेक्शन में रूची थी। लेकिन मेरे पिता एक अभिनेता के रूप में देखना चाहते थे। मैंने सोचा चलो पापा कहते हैं तो इसमें खुद को आजमाते हैं। लेकिन मैंने पहले ही साफ कह दिया था कि अगर मैं अपनी पहली मूवी में सफल नहीं हुआ तो पोर्टफोलियो लेकर मैं हर जगह नहीं जाउंगा। मैं फिर डायरेक्शन में आ जाउंगा। बता दें कि अजय की पहली मूवी फूल और कांटे थे। जो की सुपरहिट हुए थे। इसके बाद उनकी कई मूवी हिट होती रही। अजय ने कहा कि पहली मूवी ने काम किया और फिर मेरी जिम्मेदारी शुरू हो गई। यह एक प्रक्रिया है।
और पढ़ें:
Dhanush की हॉलीवुड डेब्यू मूवी का फर्स्ट लुक आया सामने, The Grey Man को देख फिदा हुए फैन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।