कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनी दीपिका पादुकोण, खुशी से झूमे फैन्स, इस तारीख को शुरू होगा इवेंट

मोस्ट पॉपुलर इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन 17 मई से फ्रांस में किया जाएगा। इस बार फेस्टिवल की जूरी टीम में दीपिका पादुकोण को भी शामिल किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 7:28 AM IST

मुंबई. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आयोजन इस बार ग्रैंड लेवल पर किया जाएगा। बता दें कि इस फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखा चुकी है। और खबर है कि इस बार भी वे कान्स में  पहुंचने वाली है। इसी बीच एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूनी मेंबर्स में से एक होगी। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी जूरी मेंबर्स फोटो शेयर की है और लिखा- 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी। इसके अलावा उन्होंने फेस्टिवल से जुड़े एक ऑफिशियल स्टेटमेंट की कॉपी भी शेयर की है। 


कान्स फिल्म फेस्टिवल के स्टेटमेंट में लिखा
दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल द्वारा जारी स्टेटमेंट को शेयर किया, जिसमें लिखा है- इंडियन एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और सोशल वर्कर दीपिका पादुकोण अपने देश की पॉपुलर एक्ट्रेस है। उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड में भी XXX द रिटर्न ऑफ जेंडर केस में काम किया। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत फिल्म छपाक और 83 से की है। उनकी अपकमिंग फिल्म द इंटर्न है। वे गहराईयां, पद्मावत और पीकू जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। आपको बता दें कि ये खुशखबरी सुनकर फैन्स खुशी से झूम उठे और कान्स में उनका देखने के लिए बेताब है। आपको बता दें कि दीपिका के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, कंगना रनोट, कैटरीना कैफ, हिना खान भी कान्स के रेड कारपेट पर अपनी जलवा बिखेर चुकी है।


17 मई से शुरू होगी फेस्टिवल
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुात 17 मई से होगी और ये 28 मई तक चलेगा। इस दौरान कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। बता दें कि दीपिका ने 2017 में कान्स के रेड कारपेट पर पहली बार कदम रखा था। सामने आई जानकारी की मानें तो दीपिका के साथ असगर फरहादी, रेबेका हॉल, नूमी रैपेस, जैस्मिन टर्नका जूरी में शामिल होंगे। वहीं, जेफ निकोल्स और  जोआचिन ट्रायर को भी जूरी में शामिल किया गया है। बता दें कि विंसेट लिंडन जूरी के प्रेसिडेंट होंगे।

 

ये भी पढ़ें
जब करन जौहर ने बताया था अपनी जिंदगी का वो खौफनाक सच, मां-बाप से झूठ बोलकर जाते थे एक जगह

पाकिस्तान में घुसकर इस एक्टर ने सरेआम की थी उसकी बेइज्जती, बौखलाए पड़ोसी ने बैन कर दी थी एंट्री

बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा

ट्रम्प के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे होते हैं, भूलभुलैया 2 में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे Dialogues

पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह

Share this article
click me!