टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) अब भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। लव ट्राएंगल पर बेस्ड यह सीरियल अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सबसे ज्यादा फीस पाने वाली टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) अब भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। लव ट्राएंगल पर बेस्ड यह सीरियल अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और मिथुन चक्रवती की बहू मदालसा (Madalsa) हैं, जबकि लीड एक्टर सुधांशु पांडे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सबसे ज्यादा फीस पाने वाली टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 1.5 लाख रुपए रोजाना की फीस के साथ शुरुआत की थी। यह किसी भी सीनियर एक्ट्रेस के लिए मोटी रकम है। लेकिन अब उन्हें प्रति दिन 3 लाख रुपए फीस दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इतनी मोटी फीस टीवी इंडस्ट्री में फिलहाल किसी को नहीं मिल रही है। इसलिए रुपाली गांगुली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। कहा जा रहा है कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सैलरी सीनियर एक्टर राम कपूर और रोनित रॉय से भी ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा में काम करने वाले एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को रोजाना 1.5 लाख रुपए फीस मिलती है। गौरव सीरियल में अनुज कपाड़िया का और सुधांशु वनराज शाह (Vanraj Shah) का रोल निभा रहे हैं। अनुपमा सीरियल को राजन शाही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस सीरियल में रूपाली गांगुली एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बच्चों और परिवार के लिए हर हद से गुजरने के लिए तैयार रहती है।
डेढ़ साल से चल रहा अनुपमा :
बता दें कि अनुपमा (Anuapamaa) 13 जुलाई, 2020 से शुरू हुआ है। इसे 18 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। सीरियल में अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थीं। 1985 में रिलीज हुई फिल्म साहेब में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे, जिसका डायरेक्शन रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही किया था। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने टीवी की दुनिया में कदम 'सुकन्या (2000)' सीरियल से रखा था। उसके बाद वो 2003 से 2005 तक संजीवनी में डॉक्टर सिमरन के किरदार में भी नजर आईं। रुपाली ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई', काव्यांजलि और कहानी घर घर की में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें :
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज
Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में
Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम