
मुंबई. सारा अली खान (Sara ali khan) को बॉलीवुड में कदम रखे हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। वो जितनी खूबसूरत बाहर से हैं उतनी ही अंदर से भी हैं। अमृता सिंह की लाडली को डाउन टू अर्थ स्टार किड कहा जाता है। हाथ जोड़कर वो सबको नमस्ते करती हैं। इतना ही नहीं बेहद ही विनम्रता से मिलती भी हैं। बचपन से ही सारा के चेहरे पर मासूमियत झलकती थी। विश्वास नहीं हो रहा है तो एक तस्वीर देखिए। जिसे उनकी बुआ सबा अली खान (Saba Ali khan) ने शेयर किया है।
शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के सदस्यों की प्यारी-प्यारी तस्वीर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी भतीजी सारा अली खान की बचपन की क्यूट सी तस्वीर पोस्ट की हैं। इस तस्वीर में सबा और सारा दोनों हैं। सेल्फी लेते हुए इसे क्लिक किया गया है। बचपन की तस्वीर में सारा को पहचानना मुश्किल हो रहा है। डबल बन और ब्लू फ्लोरल ड्रेस में सारा बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
फैंस को पसंद आ रही है बचपन की तस्वीर
सबा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है,'पहचान कौन? ये फोटो मैंने लिया है।' सारा की बचपन की तस्वीर को देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक फैंस ने लिखा,'ओएमजी बहुत ही क्यूट हैं।'वहीं के यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि सारा बिल्कुल तैमूर जैसी लग रही हैं। इसके साथ फैंस हार्ट इमोजी शेयर करके खूब प्यार लुटा रहे हैं।
लुका छुपी 2 में नजर आएंगी सारा अली खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इस साल अतरंगी मूवी में नजर आई थी। इस मूवी में इनके साथ धनुष और अक्षय कुमार ने स्क्रीन शेयर की थी। ओटीटी पर इस मूवी को रिलीज किया गया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। उनकी अपकमिंग मूवी लुका छुपी 2 है। जिसमें वो विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी मूवी 11 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें:
Alia bhatt का विवादों से है पुराना नाता, पिता को खराब बताने पर अदाकारा हो चुकी हैं ट्रोल
रणबीर कपूर अपनी होने वाली दुल्हन को देंगे ये स्पेशल गिफ्ट, नंबर 8 से जुड़ा है कनेक्शन
रणबीर की शादी में शामिल होने रिद्धिमा पहुंची मुंबई, भाई की शादी को लेकर बहन ने दिया ये रिएक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।