
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan), डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia), गौहर खान (gauahar khan), सुनील ग्रोवर (sunil grover), और जीशान अय्यूब (jeeshan ayyub) की वेब सीरिज 'तांडव' (tandav) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। ट्रेलर में सियासी पावर के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तांडव करते नजर आए सैफ। ट्रेलर में राजनीति कई अहम मोड़ लेते हुए नजर आ रही है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज के इस ट्रेलर को अब तक 22 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर हे हैं। यह सीरीज 15 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा।
यह एक थ्रिलर ड्रामा है जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी में स्थापित है। 'तांडव' दर्शकों को सत्ता के बंद अराजक गलियारों में ले जाएगा। साथ ही जोड़-तोड़ और पहेलियों के साथ-साथ उन लोगों के रहस्य को भी उजागर करेगा जो सत्ता और शक्ति पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस सीरिज से डिंपल डिजीटल डेब्यू कर रही है। उन्होंने अपने किरदार को लेकर कहा- अनुराधा एक ऐसा किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है और मुझे खुशी है कि मैं एक शो के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग में अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हूं। सीरिज में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी एक अलग ही अंदाज में नजर आए। वे भी जमकर राजनीतिक उठा-पटक करते दिखे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।