हिंदुओं की इस एक चीज को बेहद पसंद करते हैं सैफ अली खान, खुद कबूली ये बात

सैफ अली खान से इवेंट में जवानी को लेकर सवाल किया गया कि उन्हें अपनी जवानी के ढलने का डर लगता है? इस पर सैफ ने जवाब दिया नहीं। वे कहते हैं कि उन्हें जवानी के ढलने से कभी भी डर नहीं लगता है और ना ही लगा।

मुंबई. सैफ अली खान ने हाल ही में हिंदुओं को लेकर कहा कि उन्हें उनकी एक बात बेहद पसंद है कि हिंदुओं को पता होता है कि अपनी जिंदगी में कब क्या करना है? हर चीज को करने का एक वक्त निर्धारित होता है। इसके साथ ही सैफ ने बुढ़ापे को लेकर भी कहा कि उन्हें बूढ़ा नहीं होना, लेकिन वो इससे खुश भी हैं। दरअसल, हाल ही में सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला प्रड्यूसर जैकी भगनानी की फिल्म 'जवानी जानेमन' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान सैफ काफी मस्ती के मूड में दिखे। 

सैफ से पूछा गया जवानी को लेकर सवाल 

Latest Videos

सैफ अली खान से इवेंट में जवानी को लेकर सवाल किया गया कि उन्हें अपनी जवानी के ढलने का डर लगता है? इस पर सैफ ने जवाब दिया नहीं। वे कहते हैं कि उन्हें जवानी के ढलने से कभी भी डर नहीं लगता है और ना ही लगा। जवानी तो उनकी कब की ढल गई थी। उन्हें इस तरह के कोई भी इश्यू नहीं हुए। सैफ कहते हैं कि उन्होंने इस चीज को लेकर कभी सोचा नहीं। सैफ का मानना है कि अगर आप अपने दिल से खुद को यंग महसूस करते हैं, आप अच्छा महसूस करते हैं तो बुढ़ापा कभी नहीं आएगा। सैफ कभी भी बहुत यंग होना या रहना भी नहीं चाहते हैं।

सैफ मस्ती भरे अंदाज में आगे कहते हैं कि उन्हें बूढ़ा तो नहीं होना है, लेकिन वो खुश हैं। वो अपने दिमाग में क्लियर हैं। लोग अक्सर उन्हें ये कहते हैं कि ऐसे कपड़े पहनों तो यंग लगोगे, ऐसे बाल कटवाओ तो यंग लगोगे, लेकिन उन्हें तो ज्यादा यंग लगने का कोई प्रेशर है ही नहीं। सैफ का कहना है कि जब तक काम मिलता है, मिलता रहेगा, जब रिटायर करेंगे तो रिटायर हो जाएंगे और चिल करेंगे।

हिंदुओं की इस चीज को पसंद करते हैं सैफ 

इसके आगे अपनी बात को खत्म करते हुए सैफ ने कहा कि एक बात सभी को पता होनी चाहिए कि किस तरह अपना जीवन बिताना है। उन्हें जीवन बिताने का हिंदुओं का आइडिया पसंद है। उनका मानना है कि हिंदुओं में हर चीज का एक वक्त निर्धारित है। इसमें एक समय होता है, जब आपको पैसा कमाना है, एक टाइम होता है जब रिलैक्स करना है। जीवन में हर चीज को करने का एक समय होता है। जब जिस चीज का टाइम आएगा, उस समय के हिसाब से दूसरा काम करेंगे, सैफ को उसी चीज में खुशी मिलेगी। इसके अलावा वो कहते हैं कि बूढ़े होने में उन्हें कोई इश्यू नहीं है और वो उसके लिए तैयार हैं। 

 

इस दिन रिलीज होगी 'जवानी जानेमन' 

सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें सैफ के अलावा तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला, फरीदा जलाल, कुमुद मिश्रा, कीकू शारदा और कुब्रा सेठ भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में तब्बू और सैफ का रोमांटिक ऐंगल है और अलाया, सैफ की बेटी की भूमिका में हैं। इसके अलावा हाल ही में सैफ अली खान की मूवी 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' भी रिलीज हुई है। इसमें सैफ के अलावा अजय देवगन और काजोल भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी