सुपर पावर और एक्शन सीन्स से भरा है विन डीजल की फिल्म 'ब्लडशॉट' का ट्रेलर

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल की फिल्म 'ब्लडशॉट' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में विन डीजल एक सुपर हीरो के तौर पर नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक और किरदार दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 6:29 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड एक्टर विन डीजल की फिल्म 'ब्लडशॉट' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में विन डीजल एक सुपर हीरो के तौर पर नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक और किरदार दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। फिल्म की घोषणा और पोस्टर के बाद से ही फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हो गए थे। सामने आए ट्रेलर में वह एक सिपाही के तौर पर नजर आते हैं, जिसकी मौत हो जाती है, लेकिन नैनो टेक्नोलॉजी के सहारे वह फिर से वापस आ जाते हैं। 

विन डीजल के पास है सुपर पावर 

ट्रेलर में विन डीजल जैसे ही सारे किरदार दिख रहे हैं, जिनसे कभी विन लड़ते तो कभी उनके साथ मिशन को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं। इन सभी की शक्ति के आगे गोली और बम किसी काम का नहीं होता है। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन सीन के साथ-साथ तकनीक की शक्ति और उसके दुष्परिणाम के इर्द-गिर्द घूमता नजर आता है।

विन की ये फिल्म इसी नाम की बेस्ट सेलिंग कॉमिक बुक पर आधारित है। मूवी का डायरेक्शन डेव विल्सन ने किया है। विन डीजल के अलावा फिल्म में सैम हेगन, गाइ पियर्स, इजा गोंजालेज और टोबी केबेल जैसे हॉलीवुड के बड़े कलाकार अहम किरदार में हैं। यह फिल्म भारत में 28 फरवरी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।

 

'ब्लडशॉट' भारत में कर सकती है अच्छा कारोबार

विन डीजल की पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' भारतीय दर्शकों की पंसदीदा फिल्मों में शुमार है। इसके साथ ही 'रिडिक' और 'एक्सएक्सएक्स' जैसी फिल्मों के भी काफी चाहने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विन डीजल की फिल्म 'ब्लडशॉट' भारत में अच्छा कारोबार कर सकती है। इसे उनकी फैन फॉलोइंग का अच्छा फायदा मिल सकता है।

Share this article
click me!