Oscar 2020: 92वें ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन की हुई घोषणा, 'जोकर' का दिखा दबदबा, जानें पूरी लिस्ट

Published : Jan 14, 2020, 11:10 AM IST
Oscar 2020: 92वें ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन की हुई घोषणा, 'जोकर' का दिखा दबदबा, जानें पूरी लिस्ट

सार

सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है। 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक्टर्स और फिल्मों का नाम नॉमिनेट किया जा चुका है। जिन फिल्मों और एक्टर्स का नॉमिनेशन हुआ है वो इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक दूसरे से कंपीट करेंगी।

मुंबई. सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है। 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक्टर्स और फिल्मों का नाम नॉमिनेट किया जा चुका है। जिन फिल्मों और एक्टर्स का नॉमिनेशन हुआ है वो इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक दूसरे से कंपीट करेंगी। इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगिरीज शामिल की गई हैं। ऑस्कर 2020 में फिल्म 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार भी बनी हुई हैं। 

ये है ऑस्कर नॉमिनेशन 2020 की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म

1917 (यूनिवर्सल)

फोर्ड vs फेरारी (फॉक्स)

दि आयरिशमैन (नेटफ्लिक्स)

जोजो रैबिट ( फॉक्स सर्चलाइट)

जोकर (वार्नर ब्रदर्स)

मैरिज स्टोरी (नेटफ्लिक्स)

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (सोनी)

पैरासाइट (नियोन)

लिटिन वुमेन (सोनी)

 


बेस्ट एक्टर

एंटोनियो बैंडेरास  (पेन एंड ग्लोरी )

लियोनार्डो डि कैप्रियो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड) ः

एडम ड्राइवर ( मैरिज स्टोरी)

वाकीन फिनिक्स (जोकर)

जोनाथन प्रेयस (द टू पोप्स)

 
बेस्ट एक्ट्रेस

चार्लीज थेरॉन (बॉम्बशेल)

स्कारलेट योहानसन( मैरिज स्टोरी)

सिंथिया एरीवो (हैरियट)

Saoirse Ronan(लिटिल वुमेन)

Renée Zellweger (Judy)


एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स ( ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड)

एल पचीनो (दि आयरिशमैन)

जो पेस्की (दि आयरिशमैन)

ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स)

 
एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

मार्गेट रॉबी (बॉम्बशेल)

स्कारलेट योहानसन (मैरिज स्टोरी)

केथी बेट्स (रिचर्ड ज्वेल)

Laura Dern (Marriage Story)

Florence Pugh (Little Women)

 

बेस्ट डायरेक्टर

सैम मेंडेस (1917)

टॉड फिलिप्स (जोकर)

मार्टिन स्कोर्सेसी (दि आयरिशमैन)

क्वेंटिन टैरेंटिनो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बोंग जून हो (पैरासाइट)


फिल्म जोकर का दिखा दबदबा, मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स 

बता दें, ऑस्कर 2020 नॉमिनेशन्स में फिल्म 'जोकर' को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशन्स मिले हैं। वहीं, फिल्म 'दि आयरिशमैन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और '1917' जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशन्स मिले हैं। इसके साथ ही फिल्म 'मैरिज स्टोरी', 'पैरासाइट', 'लिटिल स्टोरी' और 'जोजो रैबिट' को 6-6 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं। इसके अलावा मूवी 'फोर्ड vs फेरारी' को 4 नॉमिनेशन के लिए अपनी जगह बनाई है।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत