पति दिलीप कुमार के बिना कैसे गुजरा एक साल, सायरा बानो ने बताई हर पल की कहानी

7 जुलाई को बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की पहली डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2021 में 98 साल की उम्र में हुआ था। वे उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। पति के बिना सायरा बानो का एक साल कैसे बिता इसका जिक्र उन्हें एक इंटरव्यू में किया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2022 8:14 AM IST / Updated: Jul 06 2022, 02:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की 7जुलाई को पहली डेथ एनिवर्सरी है। 98 साल की उम्र में 2021 को उनका निधन हुआ था। वे काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। पति के बिना सालभर कैसे बिता इसका जिक्र सायरा बानो ( Saira Banu) ने एक इंटरव्यू में दौरान किया। उन्होंने बताया कि वे बीते दिनों को याद कर टूट जाती है और मायूस हो जाती है। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया- आज भी जब जागती हूं और अपने बेड पर खाली जगह देखती हूं तो वो खालीपन मुझे उदास कर देता है। हमने 5 दशक से ज्यादा समय साथ बिताया था। आपको बता दें कि दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सायरा बानो की तबीयत भी ठीक नहीं रही। इस दौरान उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था।


सायरा बानो ने शेयर की फिलिंग्स
सायरा बानो ने अपनी फिलिंग्स शेयर करते हुए बताया- बेड पर उन्हें न देखकर मैं अपना मुंह तकिए में छुपा लेती हूं और सोने की कोशिश करती हूं। ऐसा मैं इस उम्मीद के साथ करती हूं कि जब मैं दोबारा आंख खोलूंगी तो में उन्हें अपने बगल में सोया हुआ देख सकूंगी। उनके गुलाबी गाल सुबह के सूरज की रोशनी में चमकते दिखाई देंगे। हालांकि, मैं रियलिटी जानती हूं और इस वास्तविकता को हम सबको स्वीकार करना होगा। उन्होंने बताया कि जब मैं अपनी लाइफ में सबसे कीमती लोगों को खो देती हूं तो मुझे लगता है कि ये नुकसान से ज्यादा दर्दनाक होता है। लेकिन भगवान की मर्जी के आगे हम सब शक्तिहीन है। हमें उसकी बात माननी ही पड़ती है।


खुद को भाग्यशाली मानती है सायरा बानो
सायरा बानो ने आगे कहा- इन सबके बाद भी मैं खुद को भाग्यशाली मानी हूं। मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि यूसुफ मेरे साथ 56 साल से ज्यादा समय तक रहे। यह बात पूरी दुनिया जानती है कि मुझे उनसे 12 साल की उम्र में ही प्यार हो गया था। इसी सपने के साथ मैं बड़ी हुई कि वो ही एक ऐसे शख्स हैं जो मेरे लिए परफेक्ट है। हालांकि, जब मेरा सपना सच हुआ तो मुझे पता चला कि मैं ही एकमात्र उनकी फैन नहीं थी, उनको चाहने वालो की लंबी लाइन थी और हर कोई मिसेस दिलीप कुमार बनने की इच्छा जताए बैठी थी। इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग है जो उन्हें अपना गुरु मानते थे। मैं भगवान को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हमें मिलाया। ये दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा था। 


- सायरा बानो ने कहा- आज भी मेरी जिंदगी का एक पल ऐसा नहीं गुजरता जब वो मेरी आंखों के सामने न हो। टीवी पर जब भी उनकी फिल्म आती है या फिर उनका कोई गाना आता है तो मेरा पूरा स्टाफ उन्हें ही देखने बैठ जाता है, लेकिन मैं नहीं देखती क्योंकि अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाती हूं।

 

ये भी पढ़ें
जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

400 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 से जुड़े 6 अपडेट्स, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

8 PHOTOS में देखें रणवीर सिंह का भयानक फैशन, जब उटपटांग कपड़े पहन खुद का बनाया मजाक

बिकिनी में इन 8 हीरोइनों ने ढाया कहर, अजय देवगन की 78 साल की सास ने जब इस लुक में किया हैरान

12 साल लगातार बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहा शाहरुख खान का 'भाई', 7 साल से नहीं कोई खबर

Read more Articles on
Share this article
click me!