सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले हत्यारे ने सलमान खान की मौत की रची थी साजिश, जानें क्या था उसका प्लान

Published : May 30, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : May 30, 2022, 03:21 PM IST
 सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले हत्यारे ने सलमान खान की मौत की रची थी साजिश, जानें क्या था उसका प्लान

सार

पंजाबी फेमस सिंगर सिद्धू  मूसेवाला की हत्या की आलोचना हर तरफ हो रही है। मनोरंजन जगत तो इस घटना से हैरान हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने सिद्धू मूसवाला को मारने की सुपारी दी थी। इतना ही नहीं सलमान खान को मारने की साजिश भी इस गैंगस्टर ने रचा था।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस वार्ता में मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्वनोई के शामिल होने की बात कही है। लॉरेंस बिश्रोई के करीबा गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने मर्डर की जिम्मेदारी ली है जो कनाडा में हैं। लॉरेंस बिश्रोई सलमान खान (Salman khan) को भी मारने की साजिश रच चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2018 में जब सलमान खान जेल में बंद थे तब उन्हें लॉरेंस बिश्नोई  ने मारने की धमकी थी। उसने 'दंबग'खान को जेल में ही हत्या करने की साजिश रची थी। लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाया था। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस  बिश्नोई राजस्थान के अजमेर जेल में बंद है और वहीं से अपने गैंग को चलाता है।

काले हिरण के मारने से नाराज था बिश्वनोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को इस लिए मारना चाहता था क्योंकि उनपर काले हिरण को मारने का आरोप लगा था। वो काले हिरण के शिकार को लेकर नाराज थे। बॉलीवुड के भाई जान की फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान लॉरेंस अपने साथियों के साथ उन्हें मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त लॉरेंस को उनका वो हथियार नहीं मिला जिससे वो 'दंबग' खान को मारना चाहते थे। जिसकी वजह से प्लान असफल हो गया था। 

कौन है लॉरेंस बिश्वनोई

लॉरेंस बिश्वनोई हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में एक आतंक का नाम है। वो स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम का एक संगठन चलाता है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान वो छात्र राजनीति करता था। उसने छात्र संगठन सोपू बनाया। लेकिन वो छात्र संघ का चुनाव जीत नहीं पाया। जिसके बाद वो अपराध की दुनिया में कदम रखा। लॉरेंस पर करीब 50 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 30 में वो रिहा हो चुका है।

पुलिस कॉन्सटेबल का बेटा है लॉरेंस

लॉरेंस के पिता लविंद्र कुमार पंजाब पुलिस में सेवा दे चुके हैं। वो कॉन्सटेबल रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब सात करोड़ की पुश्तैनी प्रॉपर्टी है। फिलहाल वो जेल में बंद है। लेकिन जेल से ही वो अपने गैंग को संचालित करता है।

और पढ़ें:

गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, एक लाख कैश शॉप पर भूलीं, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

TMKOC: 'पोपटलाल' बनने जा रहे हैं दूल्हा, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई