तो ये है सलमान खान के बहनोई की कभी ईद कभी दिवाली से बाहर होने की असली वजह, कर बैठे थे ऐसी डिमांड

Published : May 29, 2022, 06:59 AM IST
तो ये है सलमान खान के बहनोई की कभी ईद कभी दिवाली से बाहर होने की असली वजह, कर बैठे थे ऐसी डिमांड

सार

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में है। फिल्म से उनके बहनोई आयुष शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह अब सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म से उनके बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) को बाहर कर दिया गया है। हालांकि, उन्हें क्यों बाहर किया गया इसकी वजह अब जाकर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष फिल्म में अपने हिस्से में सबसे ज्यादा डायलॉग्स चाहते थे और उनकी ये डिमांड ठुकरा दी गई और इसी वजह से वे फिल्म से बाहर हो गए। खबरों की मानें तो आयुष फिल्म में सलमान के भाई का रोल प्ला करने वाले थे। फिल्म के डायरेक्टर फरहाद शामजी हैं। बता दें कि इससे पहले सलमान-आयुष फिल्म अंतिम में साथ नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 


कैसा था सलमान खान का रिएक्शन
फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से आयुष शर्मा के बाहर होने के बाद यह बात तेजी से उठी कि क्या इस वजह से सलमान खान और आयुष शर्मा के रिश्तों में कई फर्क पड़ा है या फिर वे अपने बहनोई से गुस्सा है। तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे ही है। हाल ही में दोनों करन जौहर की बर्थडे पार्टी में नजर आए थे। आपको बता दें कि आयुष के अलावा जहीर इकबाल ने भी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली छोड़ी है। सामने आ रही खबरों की मानें अब इन दोनों की जगह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को फिल्म में लेने का प्लान चल रहा है। मेकर्स ने इन दोनों को अप्रोच भी किया है। फिलहाल कुछ फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े है। फिल्म को सलमान ही प्रोड्यूसर कर रहे है। 


सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि सलमान खान यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले है। कैटरीना कैफ के साथ वाली ये फिल्म 2023 की ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा सलमान डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होने वाली है।

 

ये भी पढ़ें
जब Ex पत्नी ने खोला था शाहिद कपूर के पापा का कच्चा चिट्ठा, बिखरी जिंदगी पर बयां किया था दर्द

अमर अकबर एंथोनी @45: आखिर ऐसा क्या था फिल्म की कहानी में जिसे सुनकर सन्न रह गए थे अमिताभ बच्चन

8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी

बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस