KGF : Chapter2 के रॉकी की स्मोकिंग एक्टिंग की कॉपी करने से बीमार हुआ किशोर, परिवार को महंगी पड़ गई फिल्म

Published : May 28, 2022, 10:23 PM ISTUpdated : May 28, 2022, 10:48 PM IST
KGF : Chapter2 के रॉकी की स्मोकिंग एक्टिंग की कॉपी करने से बीमार हुआ किशोर, परिवार को महंगी पड़ गई फिल्म

सार

दरअसल चैप्टर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 15 साल का लड़का  अभिनेता यश द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार रॉकी की शैली से बहुत प्रभावित हुआ। लड़का पहली बार धूम्रपान करके उसकी नकल करना चाहता था लेकिन इससे वह बीमार पड़ गया।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, KGF Chapter 2's Rockys smoking act made a young man ill : KGF: Chapter 2 ने पूरे देश में धूम मचाकर रख दी है। इस फिल्म में एक्शन सीन को युवा खासतौर पर पसंद कर रहे हैं। किशोरवय के लड़के तो बकायदा   रॉकी भाई की ही तरह एक्टिंग करते दिख रहे हैं। हैदराबाद का एक किशोर इस फिल्म में दिखाए गए स्मोकिंग के सीन से इतना  प्रभावित हुआ कि उसने एक दिन में पूरी पैकिट सिगरेट पी गया। इससे वो गंभीर रुप से बीमार हो गया है। 
 


सिगरेट पीने की स्टाइल की कॉपी कर रहा था किशोर 

दरअसल चैप्टर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 15 साल का लड़का  अभिनेता यश द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार रॉकी की शैली से बहुत प्रभावित हुआ। लड़का पहली बार धूम्रपान करके उसकी नकल करना चाहता था लेकिन इससे वह बीमार पड़ गया।

हैदराबाद में हुई चौंकाने वाली घटना
हैदराबाद के राजेंद्रनगर ( Rajendranagar in Hyderabad) के निवासी, 15 वर्षीय लड़के ने सिनेमाघरों में रिलीज होने  के दूसरे सप्ताह में KGF: Chapter 2 फिल्म देखी थी। एक्टर यश द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार रॉकी की शैली से ये किशोर बहुत प्रभावित हुआ था। ये लड़का पहली बार धूम्रपान कर रहा था, ये रॉकी की स्टाइल में ही सिगरेट पीन की नकल कर रहा था। ऐसा करते हुए उसने एक पूरा पैकिट सिगरेट खत्म कर दी थी, इससे वो बीमार पड़ गया। लड़के को गंभीर खांसी और गले में दर्द की शिकायत के बाद उसके परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। 

 

रॉकी जैसे कैरेक्टर को अच्छा मैसेज देने की जरूरत
वहीं ये केस सामने आने के बाद डॉक्टर ने कहा कि 'रॉकी भाई' जैसे कैरेक्टर, समाज में युवाओं को खासा प्रभावित करते हैं, इसलिए जरुरत ये है कि ये एक अच्छा संदेश दें, स्मोकिंग जैसे दृश्यों को फिल्माने से निश्चित तौर पर युवा प्रभावित होते हैं। फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सिगरेट पीने या तंबाकू चबाने या शराब का सेवन करने जैसे कृत्यों को ग्लैमराइज न करें।"



इन किरदारों ने निभाया अहम रोल
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, (Directed by Prashanth Neel) ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म ने अकेले भारतीय बाजार में ₹1,000 करोड़ की कमाई की है। एक्शन फ्लिक में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने किरदार अदा किया है।  



और पढ़ें...

ड्रग्स केस में बेटे को क्लीन चिट मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे शाहरुख़ खान, वकील ने बयां किया हाल

वक्त निकालकर मैनेजर की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लेकिन इस वजह से पड़ गई डांट

राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें

Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई