- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वक्त निकालकर मैनेजर की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लेकिन इस वजह से पड़ गई डांट
वक्त निकालकर मैनेजर की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लेकिन इस वजह से पड़ गई डांट
एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं और इसके प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। हालांकि, अपने अपने बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर वे अपनी मैनेजर जान्हवी की शादी अटेंड करना नहीं भूले। यह अलग बात है कि देरी से पहुंचने की वजह से उन्हें अपनी मैनेजर की डांट खानी पड़ी। नीचे की स्लाइड्स में देखिए फंक्शन की तस्वीरें और जानिए मैनेजर ने कैसे लगाई फटकार...

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इस शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार्तिक जान्हवी से कह रहे हैं, "जान्हवी तुमने शादी कर ली है।" जवाब में जान्हवी उन पर चिल्लाते हुए कह रही हैं, "मैंने शादी कर ली है, लेकिन तुम मेरी शादी में देर से आए। नोट कर लो, वह हकीकत में शादी के लिए नहीं आए थे।"
वीडियो में जब कार्तिक सफाई देते हुए जान्हवी से कहते हैं, "मैं तेरे चौथे फेरे पर आया।" तो जान्हवी 'शटअप' कहते हुए वहां से चली जाती हैं।
कार्तिक ने वीडियो के साथ शादी की कुछ फोटो भी साझा की हैं और कैप्शन में लिखा है, "Nothing but beautiful".इसके आगे कार्तिक ने जान्हवी को जीवन की नई शुरुआत के लिए बधाई दी है और उनके पति रुस्तम उनावला को टैग करते हुए लिखा है, "रुस्तम जी इनका ख्याल रखना।"
बात 'भूल भुलैया 2' की करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 14. 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी।
पहले वीकेंड में 56.02 करोड़ रुपए कमाने के बाद पहले सप्ताह तक कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 92.05 करोड़ के कलेक्शन पर पहुंच गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन आने के बाद फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो यह 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली कार्तिक की दूसरी फिल्म होगी।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर 'भूल भुलैया' की सीक्वल है। फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू, मिलिंद गुनाजी, राजेश शर्मा, गोविन्द नामदेव, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर और राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...
ड्रग्स केस में बेटे को क्लीन चिट मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे शाहरुख़ खान, वकील ने बयां किया हाल
राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें
Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।