KGF 2 के बाद अब इस साउथ स्टार की फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त, मूवी के लिए चार्ज किए इतने करोड़

Published : Sep 13, 2022, 06:56 AM ISTUpdated : Sep 13, 2022, 09:19 AM IST
KGF 2 के बाद अब इस साउथ स्टार की फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त, मूवी के लिए चार्ज किए इतने करोड़

सार

साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 से धमाल मचाने वाले संजय दत्त के हाथ एक और साउथ फिल्म लगी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें साउथ स्टार थतापति विजय की फिल्म के लिए सााइन किया गया है। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इसी साल आई साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) में विलेन अधीरा का रोल प्ले कर सुर्खियां बंटोरने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लेकर खबर आ रही है कि वे एक और साउथ फिल्म में काम करने जा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अनटाइल फिल्म के लिए साइन किया गया है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो लोकेश ने अपनी गैंगस्टर बेस्ड थ्रिलर फिल्म के लिए संजय को अप्रोच किया है। इस फिल्म में कई विलेन नजर आएंगे और संजय उन्हीं में से एक होंगे। फिल्म में काम करने के लिए संजय ने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर या नवंबर में शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।


केजीएफ 2 से छाए थे संजय दत्त
आपको बता दें कि इस साल संजय की 3 फिल्में केजीएफ 2, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा रिलीज हुई। हालांकि, केजीएफ 2 को छोड़कर दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। केजीएफ 2 में उनके द्वारा निभाए विलेन के रोल में के बाद अब ज्यादातर उन्हें इसी तरह के रोल ऑफर हो रहे है। वे भी इस तरह के रोल निभाने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे है। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में द गुड महराजा और घुड़चढ़ी है। फिलहाल, वे इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।  


थलापति विजय का वर्कफ्रंट
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय आखिरी बार फिल्म बीस्ट में नजर आए थे, जो सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। अब वह अपनी फिल्म वरिसु को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। खबरों की मानें तो वामशी पेडिपल्ली की फिल्म वरिसु की शूटिंग अभी जारी है और फिल्म ने अभी से 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन को भारी भरकम रकम में बेचा है। इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करेंगी। इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, योगी बाबू, जयसुधा, प्रभु, आर सरथकुमार लीड रोल में है। इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये विजय की 67वीं फिल्म है।

 

ये भी पढ़ें

Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक

BIGG BOSS के घर में जब कुत्ते-बिल्ली की तरह एक-दूसरे से भिड़ी ये 10 जोड़ियां, झगड़ने में ये शख्स रहा TOP पर

SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों

KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर

चमचमाती लाल साड़ी में 'अनुपमा' ने लूटी महफिल, बहू-बेटी और बेटों संग एक फ्रेम में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई