धक्का लगने के बाद भी सारा अली खान ने दिखाई विनम्रता, पैपराजी के रिक्वेस्ट पर एक्ट्रेस का कुछ ऐसा था रिएक्शन

Published : Apr 21, 2022, 06:16 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 06:19 PM IST
धक्का लगने के बाद भी सारा अली खान ने दिखाई विनम्रता, पैपराजी के रिक्वेस्ट पर एक्ट्रेस का कुछ ऐसा था रिएक्शन

सार

सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम वक्त में अपनी खास जगह बना ली हैं। बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो अपने विनम्र स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं। जब भी वो पैपराजी के सामने आती हैं तो हाथ जोड़कर उनका अभिवादन जरूर करती हैं। एक बार 'अतरंगी रे'फेम का यही रूप देखने को मिला। 

मुंबई. सारा अली खान (Sara ali khan) बॉलीवुड की सबसे विनम्र और चुलबुली अदाकारा के रूप में जानी जाती हैं। पैपराजी के सामने पोज देने और मस्ती करने की कई तस्वीर आए दिन सामने आती रहती हैं। लेकिन बुधवार को अदाकारा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने झटका लगा और पैपराजी के रिक्वेस्ट के बाद भी पोज देने से मना करती नजर आईं।

दरअसल, सारा अपने नए प्रोजेक्ट के सेट से जब बाहर आ रही थी तो बेहद खुश थी। वहीं, पैपराजी के बीच जब वो आई तो फोटो खींचने की होड़ में उन्हें किसी ने धक्का मारा। जिसके बाद नाराज होकर वो अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गईं। पैपराजी ने जब उन्हें पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने बड़े ही विनम्रता के साथ मना करते हुए बोलीं,'नहीं भईया आप लोग धक्का मारते हैं।' इसके बाद वो वहां से निकल गईं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

इब्राहिम पर भी कैमरामैन ने किया था हमला

बता दें इससे पहले सारा अली खान के भाई इब्राहिम पर भी पैपराजी ने कुछ ऐसी ही हरकत की  थी। जब वो अपनी कार में बैठने की कोशिश कर रहे थे तब कुछ कैमरा पर्सन ने उनका हाथ पकड़ लिया था। हालांकि इस दौरान इब्राहिम ने भी कुछ नहीं कहा। बस मुस्कुरा के निकल गए थे। 

इन मूवीज में सारा अली खान आएंगी नजर

सारा अली खान (Sara Ali Khan upcoming movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो मूवी आने वाली हैं। 'गैसलाइट' (Gaslight) और 'लुक्का छुप्पी 2' (Lukka Chuppi 2) में वो एक्टिंग करती दिखाई देंगी।  'लुक्का छुप्पी 2' (Lukka Chuppi 2) में उनके साथ विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। सारा इससे पहले 'अतरंगी रे'में दिखाई दी थीं। इसमें इनके साथ अक्षय कुमार और धनुष ने स्क्रीन शेयर किया था। मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई थीं।

और पढ़ें:

तंबाकू के एड पर अक्षय कुमार की माफी पर Ajay devgn का आया रिएक्शन, जानें 'सिंघम' ने क्या कहा

मां बनने के बाद काजल अग्रवाल ने खुशी और दर्द दोनों का किया इजहार, पोस्ट लिख कही ये बात

AMITABH BACHCHAN ने 79 साल की उम्र में हवा में उछलकर जब मारी हाई किक, स्टेप देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई