
मुंबई. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh khan) काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार से इंतजार है। अभिनेता अपने अपकमिंग मूवी 'पठान' (Pathan) की शूटिंग में तो लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच वो अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ फिल्म का ऐलान कर सकते हैं।
शाहरुख खान डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ काम करने की घोषणा 26 जनवरी को कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई हिट्स फिल्में देने वाले डायरेक्टर एटली ने पैन इंडिया ड्रामा के लिए बादशाह खान यानी शाहरुख खान के साथ कोलेबोरेट किया है। मेकर्स ने अपने आइडिया को अभिनेता के साथ चर्चा किया है। वे अभी किंग खान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट का टाइटल लायन हो सकता है।
फिल्म को प्रोड्यूस रेड चिली एंटरटेनमेंट करेगी
फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा। इस मूवी में वो डबल रोल में नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर मूवी की कहानी बैंक लूट पर आधारित होगी। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे।
'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखे हुए हैं। जब से आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे उसके बाद से अभिनेता एक बार फिर मीडिया के सामने नहीं आए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले उन्हें 'पठान' मूवी के सेट पर देखा गया था। वो अपनी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दिए हैं। इस फिल्म में इनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। यशराज का बैनर इस मूवी को बहुत बड़े स्तर पर बना रहा है।
और पढ़ें:
डीपनेक ड्रेस में Nia Sharma ने दिखाया बोल्ड अंदाज, हॉटनेस देखकर फैंस हो गए आउट ऑफ कंट्रोल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।