Allu Arjun की फिल्म Pushpa में 3 मिनट के आइटम डांस के बदले Samantha ने वसूली इतनी मोटी रकम

Published : Jan 15, 2022, 05:00 PM IST
Allu Arjun की फिल्म Pushpa में 3 मिनट के आइटम डांस के बदले Samantha ने वसूली इतनी मोटी रकम

सार

समांथा (Samantha Ruth Prabhu) ने फिल्म पुष्पा द राइज में एक आइटम नंबर किया है। कहा जा रहा था कि करीब 3 मिनट के इस आइटम नंबर के लिए समांथा ने करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है। समांथा ने इसके लिए काफी मोटी रकम वसूली है। 

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा जिस एक्ट्रेस की चर्चा हुई, वो हैं नागार्जुन की एक्स बहू समांथा रूथ प्रभु। समांथा (Samantha Ruth Prabhu) ने इस फिल्म में करीब 3 मिनट का एक आइटम नंबर किया है। पहले खबर थी कि इस आइटम नंबर के लिए समांथा ने करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि, सच कुछ और ही है। 

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 3 मिनट के गाने के लिए समांथा ने 1-2 करोड़ रुपए नहीं बल्कि पूरे 5 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। कहा जा रहा है कि समांथा ने ओ अंतावे गाने के लिए मोटी रकम ली है। खास बात ये है कि इस गाने में डांस करने के लिए समांथा को खुद अल्लु अर्जुन ने राजी किया था। शुरुआत में समांथा को गाने के कुछ स्टेप्स को लेकर दिक्कत थी, लेकिन बाद में वो मान गईं और डांस में कोई  चेंज नहीं करवाया। खबरें तो ये भी हैं कि समांथा को पुष्पा पार्ट 2 के लिए भी आइटम नंबर के लिए अप्रोच किया गया है। 

2 दिन में ही 100 करोड़ पार हो गई थी पुष्पा : 
पुष्पा (Pushpa The Rise) महज दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म क्रिटिक्स भी मूवी की कमाई देखकर हैरान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 2 दिनों में 116 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिल्म ने पहले दिन जहां 71 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 45 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा द राइज शुक्रवार यानी 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। 

ऐसी है पुष्पा की कहानी : 
फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद 'पुष्पा द राइज स्टार' में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है। 

ये भी पढ़ें :
मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद

Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में

वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल

Akshay Kumar की Sooryavanshi संक्राति के मौके पर दोबारा हो रही रिलीज, 30 मल्टीप्लेक्स में देखने मिलेगी

Seema Biswas Birthday: जब घरवालों को दरवाजा बंद कर देखना पड़ा था वो खौफनाक सीन, मुंह छुपाने की आ गई थी नौबत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई