शाहरुख खान अपने करीबी की शादी में पहुंचे, दुल्हन के साथ उनका वीडियो हो रहा वायरल

Published : May 31, 2022, 09:49 AM IST
शाहरुख खान अपने करीबी की शादी में पहुंचे, दुल्हन के साथ उनका वीडियो हो रहा वायरल

सार

शाहरुख खान के बारे में कहा जाता है कि वो दोस्तों के दोस्त हैं। वो उनके खास पलों में शामिल होना नहीं भूलते हैं। हाल ही में अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर बॉलीवुड के 'बादशाह' खान अपने महिला मित्र की शादी में पहुंचे। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.शाहरुख खान (Shah rukh khan) अगर किसी महफिल में पहुंच जाए तो वहां की रौनक और दोगुनी हो जाती है। करण जौहर के जन्मदिन पर सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले शाहरुख खान  अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुए। इस दौरान वो क्लीन शेव में नजर आए। शाहरुख का शेव लुक काफी सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

शाहरुख खान दोस्त और सहकर्मी की शादी में रंग जमाया

शाहरुख खान ने हाल ही में दोस्त और सहकर्मी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर बेला मूलचंदानी (  Bella Mulchandani) की मुंबई में शादी में शिरकत की। इस दौरान वो ब्लैक सूट और क्लीन शेव में बेहद हैंडसम लग रहे थे। अभिनेता दुल्हन की तारीफ करते दिखाई दिए। वीडियो में वो दुल्हन को शादी के स्टेज पर ले जाते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने बेला मूलचंदानी के हाथों को  भी चूमा। दोनों की बॉन्डिंग देखकर लग रहा था कि दोस्ती बहुत गहरी है। इस दौरान शाहरुख खान वहां मौजूद मेहमानों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

बेला की तारीफ करते नजर आएं शाहरुख खान

वीडियो में शाहरुख खान बेला को लेकर यह कह रहे हैं कि बेला मेरी सबसे उम्रदराज सिर्फ उम्र के मामले में ही नहीं बल्कि दोस्तों, सहकर्मियों के मामले में भी जो सालों से मेरे साथ है। उसकी सबसे प्यारी बात यह है कि उसने मेरा ख्याल रखा है। दिल से मैं बेला के लिए इतना महसूस करता हूं।  मुझे यकीन है कि राहुल उसका ख्याल रखेंगे, जिस तरह उसने हम सभी का ख्याल रखा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर रहने वाले शाहरुख पठान मूवी से पर्दे पर वापसी करेंगे। इस मूवी में इनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसके अलावा वो राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी में दिखेंगे। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

और पढ़ें:

103 करोड़ की संपत्ति रखने वाले R Madhavan बालकनी में करते हैं 'खेती', देखें आलीशान घर की INSIDE PHOTOS

 

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने सरेआम हीरोइन के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस शर्ली सेतिया शरमाई

सूरज थापर के लिए एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फोटो शेयर कर कही ये दिल की बात

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस