
एंटरटेनमेंट डेस्क.शाहरुख खान (Shah rukh khan) अगर किसी महफिल में पहुंच जाए तो वहां की रौनक और दोगुनी हो जाती है। करण जौहर के जन्मदिन पर सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले शाहरुख खान अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुए। इस दौरान वो क्लीन शेव में नजर आए। शाहरुख का शेव लुक काफी सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान दोस्त और सहकर्मी की शादी में रंग जमाया
शाहरुख खान ने हाल ही में दोस्त और सहकर्मी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर बेला मूलचंदानी ( Bella Mulchandani) की मुंबई में शादी में शिरकत की। इस दौरान वो ब्लैक सूट और क्लीन शेव में बेहद हैंडसम लग रहे थे। अभिनेता दुल्हन की तारीफ करते दिखाई दिए। वीडियो में वो दुल्हन को शादी के स्टेज पर ले जाते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने बेला मूलचंदानी के हाथों को भी चूमा। दोनों की बॉन्डिंग देखकर लग रहा था कि दोस्ती बहुत गहरी है। इस दौरान शाहरुख खान वहां मौजूद मेहमानों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
बेला की तारीफ करते नजर आएं शाहरुख खान
वीडियो में शाहरुख खान बेला को लेकर यह कह रहे हैं कि बेला मेरी सबसे उम्रदराज सिर्फ उम्र के मामले में ही नहीं बल्कि दोस्तों, सहकर्मियों के मामले में भी जो सालों से मेरे साथ है। उसकी सबसे प्यारी बात यह है कि उसने मेरा ख्याल रखा है। दिल से मैं बेला के लिए इतना महसूस करता हूं। मुझे यकीन है कि राहुल उसका ख्याल रखेंगे, जिस तरह उसने हम सभी का ख्याल रखा है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर रहने वाले शाहरुख पठान मूवी से पर्दे पर वापसी करेंगे। इस मूवी में इनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसके अलावा वो राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी में दिखेंगे। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
और पढ़ें:
भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने सरेआम हीरोइन के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस शर्ली सेतिया शरमाई
सूरज थापर के लिए एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फोटो शेयर कर कही ये दिल की बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।