
मुंबई। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) के एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत बेहद गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शाहीर शेख ने हाल ही में फैंस से अपने पिता को दुआओं में याद रखने की अपील की थी। टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने ट्वीट कर शाहीर शेख के पिता को श्रद्धांजलि दी है।
अली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलाही राजी उन। अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे। शाहीर, हौंसला रखो भाई। अली गोनी द्वारा शहीर शेख के पिता को लेकर दी गई जानकारी के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं और शोक जता रहे हैं। बता दें कि शाहीर शेख के पिता कोरोना के बाद हुए सीरियस इंफेक्शन से जूझ रहे थे। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था।
बता दें कि 18 जनवरी, 2022 को शाहीर शेख ने अपने पिता के वेंटीलेटर पर होने की जानकारी दी थी और अपने फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि वे उनके पिता के लिए दुआ करें। शाहीर ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था- मेरे पिता वेंटीलेटर पर हैं। वो गंभीर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में याद रखना।
तीसरी लहर में ये सेलेब्स हुए कोरोना पॉजिटिव :
वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो तीसरी लहर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, ममूटी, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह, वरुण सूद, नेहा पेंडसे, सुजैन खान, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल, फरदीन खान और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर