शाहिद के भाई ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल, एक बोला- 'क्या बीमारी हो गई भाई'

ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' अगले साल 12 जून, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में ईशान और अनन्या के अलावा जयदीप अहलावत और साकेत सौरव भी काम कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर हैं।

मुंबई। शाहिद कपूर के भाई और 'धड़क' फेम एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'खाली-पीली' में बिजी हैं। इसके लिए ईशान दिन-रात जिम में पसीना बहा रहे हैं। इस फिल्म में ईशान बॉडी बिल्डर के अवतार में नजर आएंगे। ईशान ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने पहली फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' से 'खाली पीली' के दौरान अपनी बॉडी में आए बदलाव को दिखाया है। हालांकि ईशान की फोटो देखकर कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। 

ईशान की फोटो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स : 

Latest Videos

ईशान की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या से क्या हो गए देखते-देखते।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखते हुए पूछा- 'क्या बीमारी हो गई भाई।' एक और यूजर ने तो ईशान की फोटो देख उन्हें 'सस्ता कबीर सिंह' तक कह दिया। बता दें कि ईशान खट्टर ने 2017 में आई फिल्म 'हाफ विडो' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। 

'खाली पीली' में चंकी पांडे की बेटी है ईशान की हीरोइन : 
फिल्म 'खाली पीली' में ईशान खट्टर की एक्ट्रेस चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय हैं। फिल्म का डायरेक्शन मकबूल खान करेंगे। कुछ दिनों पहले ईशान ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था- ''एक देढ़ शाणा, एक item, एक taxi, और एक रात की कहानी। अपुन ला रहे हैं 2020 ki सबसे रापचिक picture. बता दें कि 'खाली पीली' का सेट मुंबई में बनाया गया है। फिल्म में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा। 

जून, 2020 में रिलीज होगी फिल्म : 
फिल्म 'खाली पीली' अगले साल 12 जून, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में ईशान और अनन्या के अलावा जयदीप अहलावत और साकेत सौरव भी काम कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor