KGF 2 की आंधी में उड़ गई जर्सी, यश की फिल्म ने जितना एक दिन में कमाया, शाहिद की मूवी 3 दिन में भी नहीं कमा पाई

Published : Apr 25, 2022, 06:10 PM ISTUpdated : Apr 25, 2022, 06:14 PM IST
KGF 2 की आंधी में उड़ गई जर्सी, यश की फिल्म ने जितना एक दिन में कमाया, शाहिद की मूवी 3 दिन में भी नहीं कमा पाई

सार

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 15 करोड़ से भी कम रहा। वहीं केजीएफ 2 ने सिर्फ रविवार को 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। 

मुंबई। पिछले दो साल से लगातार टलती आ रही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मूवी 'जर्सी' (Jersey) 22 अप्रैल को रिलीज हुई। क्रिकेट बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फर्स्ट वीकेंड में ही जर्सी केजीएफ 2 के तूफान में उड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार को इसने 5.50 करोड़ और रविवार को 5 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फर्स्ट वीकेंड में फिल्म की कुल कमाई 14.50 करोड़ तक ही पहुंच पाई। 

बता दें कि केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) के सामने शाहिद कपूर की जर्सी कहीं नहीं टिक पा रही है। जर्सी ने जो कमाई 3 दिन यानी फर्स्ट वीकेंड (14.50 करोड़) में की, केजीएफ 2 ने उससे कहीं ज्यादा (22.68 करोड़) सिर्फ एक ही दिन यानी रविवार को कमा लिए। हिंदी बेल्ट में केजीएफ 2 का कलेक्शन 321.12 करोड़ तक पहुंच चुका है। फिल्म अभी जिस तरह कमाई कर रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि ये आसानी से 500 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। 

वर्ल्डवाइड 800 करोड़ कमा चुकी केजीएफ 2 : 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) अब तक दुनियाभर में करीब 800 करोड़ रुपए कमा चुकी है। महज 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत से करीब 8 गुना ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश के अलावा बॉलीवुड से संजय दत्त और रवीना टंडन ने भी काम किया है। 

इस फिल्म में दिखेंगे शाहिद कपूर : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी ने काम किया है। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। कबीर सिंह साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) का रीमेक थी। इसके तेलुगु वर्जन में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने काम किया था। शाहिद कपूर अब जल्द ही फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें : 

दूसरे दिन सिर्फ इतने कमा पाई शाहिद कपूर की जर्सी, दो दिन में 10 करोड़ भी नहीं पहुंची कमाई

ये है Shahid Kapoor की ऑनस्क्रीन साली, 16 साल बाद इतनी ग्लैमरस दिखने लगी Vivah की छुटकी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई