सनी देओल की गदर 2 80 परसेंट हुई कम्प्लीट, इस बार सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएगा तारा सिंह

Published : Apr 25, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : Apr 25, 2022, 05:39 PM IST
सनी देओल की गदर 2 80 परसेंट हुई कम्प्लीट, इस बार सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएगा तारा सिंह

सार

सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर का दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज होगा। फिल्म की 80 परसेंट शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश और लखनऊ में हुई है। 

मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की 80 परसेंट शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और वो इसे जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी डेट सामने नहीं आई है। 

लखनऊ के कॉलेज को बनाया पाक आर्मी का हेडक्वार्टर : 
बता दें कि गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हुई है। पिछले महीने यानी मार्च में यहां मूवी का क्लाइमैक्स सीन शूट किया गया था। इसके लिए लखनऊ के La Martiniere College को पाकिस्तान बनाया गया था। इस कॉलेज की बिल्डिंग को पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय बनाते हुए यहां पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था। इससे पहले फिल्म के कुछ सीन हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में फिल्माए गए थे। 

सकीना नहीं बेटे को बचाने पाकिस्तान जाएगा तारा सिंह : 
गदर 2 (Gadar 2) में तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाएगा, लेकिन इस बार बीवी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते के लिए वहां पहुंचेगा। जीते का रोल डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष निभा रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में भी उन्हीं ने काम किया था। दरअसल, फिल्म के सेकेंड पार्ट में तारा सिंह का बेटा अपनी प्रेमिका को लाने पाकिस्तान जाता है, लेकिन वहां उसे पाकिस्तानी सेना जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद उसे जान से मारने के लिए तोप के मुंह पर बांध दिया जाता है। बाद में तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचता है और अपने बेटे की जान बचाता है। 

मध्यप्रदेश में भी शूट होगी गदर 2 : 
बता दें कि गदर के कुछ सीन्स मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी फिल्माए जा सकते हैं। हालांकि, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में ही की गई है। गदर के पहले पार्ट में कहानी को जहां छोड़ा गया था, दूसरे पार्ट में वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म की कहानी को शक्तिमान ने लिखा है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल (Sunny Deol) आर बाल्की के साथ फिल्म 'चुप' में नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल के अलावा पूजा भट्ट श्रेय धनवंतरी भी काम कर रहे हैं। 

ये भी देखें : 

Gadar 2 : शूटिंग के लिए इस कॉलेज को बनाया पाकिस्तान, जानें कहां शूट हो रहा Sunny Deol की फिल्म का क्लाइमेक्स
Gadar 2: रिलीज से पहले ही Sunny Deol और Ameesha Patel की फिल्म को लेकर विवाद, मेकर्स को थमाया इतने लाख का बिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई