इतने लाख के कपड़े-जूते-गॉगल पहन बर्थडे मनाने पहुंचे थे शाहरुख खान, सिर्फ घड़ी की कीमत ने घुमाया माथा

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन्होंने मुंबई में उन्होंने एक फैन मीट भी रखी थी, जिसमें वे एकदम रॉय अंदाज में पहुंचे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस मौके पर करीब 97 लाख के कपड़े और एसेसरीज कैरी कर रखी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इसी महीने की 2 तारीख को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वे जन्मदिन वाली रात को अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए फैन्स से मिले और फिर सुबह भी उन्होंने अपने चाहने वालों से मुलाकात की। वहीं, जन्मदिन के मौके पर शाहरुख ने मुंबई में एक फैन मीट भी रखी। इस मौके पर बॉलीवुड के बादशाह अपने फैन्स से मिलने रॉयल लुक में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने व्हाइट टी शर्ट, जैकेट, सफेद डेनिम पैंट, घड़ी, गॉगल, स्टाइलिश शूज कैरी कर रखे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैन मीट में शाहरुख के आउटफिट की कॉस्ट करीब 97 लाख रुपए बताई जा रही है। ये जानकारी हाल ही में srkscloset इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई थी। आपको बता दें कि जैसे ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर जारी हुई लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने कमेंट करते हुए ये तक लिखा दिया कि इसमें मेरा पूरा घर, खानदान, जायजाद, किडनी आ जाएंगे। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।


जानें शाहरुख खान के चीजों की कीमत
srkscloset इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की जानकारी की मानें तो फैन मीट के दौरान उनका ओवर लुक और उन्होंने जो कुछ भी कैरी किया था, उसकी कीमत करीब 97 लाख रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मौके पर उन्होंने गिवेंची ब्रांड की जैकेट पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 1, 63, 555 रुपए हैं। शाहरुख ने इवेंट में गॉगल भी पहन रखे थे, जिसकी कीमत 45,090 रुपए बताई गई हैं। उन्होंने व्हाइट गोल्ड का ब्रेसलेट भी कैरी कर रखा था, जिसकी कीमत 7, 53, 239 रुपए है। उनके ऑफ व्हाइट ब्रांडेड जींस की कीमत 65, 171 रुपए है। उन्होंने गोल्डन गूज ब्रांड के स्निकर्स पहन रखे थे, जिसकी कॉस्ट करीह 79,523 रुपए हैं। उनके ओवरलुक में जो चीज सबसे महंगी थी वो थी रोलेक्स वॉच, जिसकी कीमत तकरीबन 74,18,000 रुपए हैं। 

Latest Videos


- सोशल मीडिया फैन्स उनके लुक और उसकी कीमत जान हैरान है और कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने चौंकते हुए लिखा- 97 लाख का आउटफिट। एक ने लिखा- ये मत भूलो कि वो दुनिया का दूसरा सबसे अमीर एक्टर हैं। एक ने शाहरुख का सपोर्ट करते हुए लिखा- हैटर्स, तुम्हारा पूरा खानदान आ जाएगा इसमें। एक बोला- वो शाहरुख खान है। एक ने कमेंट में लिखा- 97 लाख के सिर्फ कपड़े और एसेसरिज है भाई वाह। एक बोला 80 हजार के जूत, इसमें घर चल जाएगा हमारा। 


- बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों अपनी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। वहीं, जवान जून 2023 में रिलीज होगी, इसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है। वहीं, बात फिल्म डंकी की करें तो इसकी शूटिंग अभी चल रही है। ये फिल्म भी 2023 में रिलीज होगी। इसमें लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं। 

 

ये भी पढ़ें

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल

कपूर खानदान में इनको भैया-दीदी बोलेगी आलिया भट्ट की बेटी, बच्चन फैमिली के 2 बच्चों से भी खास रिश्ता

इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025