14 साल की गौरी को देख पहली मुलाकात में ही शाहरुख ने दे दिया था दिल, कुछ ऐसी है इनकी प्रेम कहानी

Published : Oct 08, 2019, 10:55 AM ISTUpdated : Oct 08, 2019, 12:15 PM IST
14 साल की गौरी को देख पहली मुलाकात में ही शाहरुख ने दे दिया था दिल, कुछ ऐसी है इनकी प्रेम कहानी

सार

शाहरुख-गौरी ने एक दूसरे को पहली बार 25 अक्टूबर, 1984 को दिल्ली के पंचशील क्लब में डेट किया था। उस दौरान दोनों ही काफी नर्वस थे।

मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान 14 साल की गौरी को पहली मुलाकात में ही दिल दे दिया था। हालांकि, प्यार का इजहार करने की हिम्मत उस समय शाहरुख के अंदर नहीं थी। गौरी से 3 बार मिलने के बाद वे उनका फोन नंबर मांग पाए थे। ये सभी बातें शाहरुख की पत्नी गौरी खान के 49वें बर्थडे पर बता रहे हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था, तो ऐसे में जानते हैं उनकी प्रेम कहानी।

ऐसी थी शाहरुख-गौरी की पहली डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख-गौरी ने एक दूसरे को पहली बार 25 अक्टूबर, 1984 को दिल्ली के पंचशील क्लब में डेट किया था। उस दौरान दोनों ही काफी नर्वस थे और बातों का सिलसिला बढ़ा लेकिन इनकी मुलाकात मुश्किल से 5 मिनट तक की रही थी। बताया जाता है कि वो उस वक्त थोड़े शर्मिले स्वभाव के हुआ करते थे। पहली डेट में इतना नर्वस रहने वाले ये एक्टर आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान किंग खान और किंग ऑफ रोमांस से जाने जाते हैं।

जेएनयू कैंपस में भी मिला करते थे शाहरुख-गौरी

शाहरुख-गौरी पहली बार एक-दूसरे को डेट करने के बाद कभी कभार किसी पार्टीज में और इसके अलावा दिल्ली के जेएनयू कैंपस में मिला करते थे। इनके बीच दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख, गौरी के लिए हिस्ट्री के नोट्स बनाया करते थे। बहुत कम लोगों को जानते होंगे कि शाहरुख की 'बाजीगर' के लिए उनके किरदार की आउटफिट गौरी ने ही डिजाइन किए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि विश्वास नहीं होता कि गौरी ने 90 के दशक में इस लुक को डिजाइन किया था। वो हैंड प्रिंटेड जीन्स, लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और रेड शर्ट, हैंड प्रिंटेड जीन्स उनकी पसंद हुआ करती थीं।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?