Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में ट्रोल हुए Shahrukh Khan, सपोर्ट में आईं Urmila Matonndkar ने कही ये बात

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का अंतिम संस्कार 6 फरवरी को मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। इस दौरान लताजी के अंतिम दर्शनों के लिए बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां मौजूद थीं। लताजी के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी पहुंचे थे। 

मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का अंतिम संस्कार 6 फरवरी को मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। इस दौरान लताजी के अंतिम दर्शनों के लिए बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां मौजूद थीं। लताजी के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी पहुंचे। उन्होंने लताजी (Lata Mangeshkar) के लिए दुआ पढ़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीड‍ियो में शाहरुख खान लता दीदी के लिए दोनों हाथ फैलाकर खुदा से दुआ मांगते हैं और इसके बाद मास्क हटाकर फूंकते हैं। हालांकि, शाहरुख को इसके लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब उनके बचाव में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) सामने आई हैं।  

दरअसल, वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लता दीदी के लिए दुआ पढ़ते हैं। वहीं उनके बगल में ही उनकी मैनेजर पूजा डडलानी (Pooja Dadlani) हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिख रही हैं। थोड़ी देर बाद शाहरुख खान मास्क हटाकर फूंकते हैं। उनके इस फूंक मारने के तरीके को सोशल मीड‍िया पर ये कहते हुए ट्रोल किया जा रहा है कि शाहरुख ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पार्थ‍िव शरीर पर थूका है। अब इस मामले में उर्म‍िला मातोंडकर ने भी शाहरुख खान का पक्ष लेते हुए इसपर अपनी बात कही है। 

Latest Videos

हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा- उर्मिला 
उर्म‍िला (Urmila Matondkar) ने ट्रोलर्स पर निशान साधते हुए कहा- समाज के तौर पर, हम इतना ग‍िर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा है। आप उस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने कई अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिन‍िध‍ित्व किया है। राजनीति अब इस निचले स्तर पर पहुंच चुकी है और ये बेहद दुखद है। उर्मिला ने ट्विटर पर भी एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- इसे थूकना नहीं, दुआओं को फूंकना कहते हैं। इस सभ्यता, संस्कृति को भारत कहते हैं। 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी किया सपोर्ट : 
इससे पहले शिवसेना सांसद सजंय राउत (Sanjay Raut) ने शाहरुख (Shahrukh Khan) का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने कहा- ऐसे लोग को शर्म नहीं है, जो ऐसे मौकों पर एक्टर को भी ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- लता जी महान आत्मा थीं, शरीर से चली गईं। लता दीदी सब के दिलों में हैं।

ये भी पढ़ें :
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Lata Mangeshkar के निधन और अंतिम संस्कार की वो 20 PHOTOS, जिन्हें हमेशा रखा जाएगा याद

पलभर के लिए भी दीदी को नहीं छोड़ा अकेला, Lata Mangeshkar के अंतिम सफर पर साथ रही दोनों बहनें आशा-ऊषा

निधन के बाद सामने आई Lata Mangeshkar की पहली फोटो, तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर निकलीं स्वर कोकिला

बेटी संग Lata Mangeshkar के घर पहुंचे Amitabh Bachchan, चेहरे पर उदासी और सिर झुकाए आए नजर, ये भी दिखे


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान