पिता की बॉडी देख सुध बुध खो बैठी थी शाहरुख की बहन, डिप्रेशन की वजह से लाइमलाइट से रहती हैं दूर

Published : Nov 02, 2019, 12:39 PM IST
पिता की बॉडी देख सुध बुध खो बैठी थी शाहरुख की बहन, डिप्रेशन की वजह से लाइमलाइट से रहती हैं दूर

सार

शाहरुख खान की बड़ी बहन शहनाज लाला रुख उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं, जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी देखी थी।  शाहरुख के पिता की मौत 1981 में कैंसर की वजह से हुई थी। 

मुंबई. शाहरुख खान 54 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख की फैमिली में उनकी वाइफ और बच्चों को तो सभी जानते हैं, लेकिन फैमिली में एक शख्स ऐसा भी है, जो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आता। ये हैं उनकी बहन शहनाज लाला रुख खान। 60 साल की शाहनाज, शाहरुख से 6 साल साल बड़ी है। बता दें कि शहनाज, शाहरुख की फैमिली के साथ उनके बंगले मन्नत में ही रहती है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान लाला रुख की खास देखभाल करते हैं।


लाइमलाइट से दूर शहनाज
शहनाज उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं, जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी देखी थी। दरअसल, शाहरुख के पिता की मौत 1981 में कैंसर की वजह से हुई थी। कहा जाता है कि इसकी खबर शहनाज को नहीं थी। वो उस वक्त घर से बाहर गई थीं। जब वो घर लौटीं तो पिता की डेड बॉडी देखकर बेहोश हो गई थीं। इस घटना के बाद उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि वो अपनी सुध बुध खो बैठी और डिप्रेशन में चली गईं। बाद में वो अक्सर बीमार रहने लगी थीं। आज भी शहनाज लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।


गहरे सदमे में रहीं शहनाज
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था, "शहनाज को पापा की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं और 2 साल तक इससे उबर नहीं पाईं। वो रोती या चिल्लाती नहीं थीं, लेकिन उनके चेहरे पर पापा के जाने का गम साफ नजर आता था। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्विट्जरलैंड ले गए थे। इलाज के बाद उनकी हालत पहले से बेहतर हुई लेकिन वो अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?