पिता की बॉडी देख सुध बुध खो बैठी थी शाहरुख की बहन, डिप्रेशन की वजह से लाइमलाइट से रहती हैं दूर

शाहरुख खान की बड़ी बहन शहनाज लाला रुख उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं, जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी देखी थी।  शाहरुख के पिता की मौत 1981 में कैंसर की वजह से हुई थी। 

मुंबई. शाहरुख खान 54 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख की फैमिली में उनकी वाइफ और बच्चों को तो सभी जानते हैं, लेकिन फैमिली में एक शख्स ऐसा भी है, जो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आता। ये हैं उनकी बहन शहनाज लाला रुख खान। 60 साल की शाहनाज, शाहरुख से 6 साल साल बड़ी है। बता दें कि शहनाज, शाहरुख की फैमिली के साथ उनके बंगले मन्नत में ही रहती है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान लाला रुख की खास देखभाल करते हैं।


लाइमलाइट से दूर शहनाज
शहनाज उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं, जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी देखी थी। दरअसल, शाहरुख के पिता की मौत 1981 में कैंसर की वजह से हुई थी। कहा जाता है कि इसकी खबर शहनाज को नहीं थी। वो उस वक्त घर से बाहर गई थीं। जब वो घर लौटीं तो पिता की डेड बॉडी देखकर बेहोश हो गई थीं। इस घटना के बाद उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि वो अपनी सुध बुध खो बैठी और डिप्रेशन में चली गईं। बाद में वो अक्सर बीमार रहने लगी थीं। आज भी शहनाज लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।

Latest Videos


गहरे सदमे में रहीं शहनाज
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था, "शहनाज को पापा की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं और 2 साल तक इससे उबर नहीं पाईं। वो रोती या चिल्लाती नहीं थीं, लेकिन उनके चेहरे पर पापा के जाने का गम साफ नजर आता था। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्विट्जरलैंड ले गए थे। इलाज के बाद उनकी हालत पहले से बेहतर हुई लेकिन वो अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ