महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर भड़की शिल्पा, पीएम मोदी से बोलीं, बेटी बचाओ पर अमल भी तो हो

 शिल्पा ने कहा है कि बेटी बचाओ को महज एक अभियान तक सीमित नहीं रखा जा सकता है बल्कि इसमें अमल भी लाने की आवश्यकता है। इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने कई रपटों की कॉपी भी शेयर की है। इनमें से एक खबर उन्नाव पीड़िता के बारे में है, जिसे रेप के आरोपियों ने जिंदा जला दिया था। 

मुंबई. देश में आए दिन महिलाओं के साथ हिंसा और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। बढ़ती घटनाओं पर अब शिल्पा शेट्टी का गुस्सा फूटा है। शिल्पा देशभर में लगातार एक के बाद एक महिलाओं के साथ हो रही यौन हिंसा और हत्याओं से सभी बेहद परेशान हैं। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने इंस्टा पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर पीएम मोदी को भी टैग किया है। शिल्पा ने कहा है कि बेटी बचाओ को महज एक अभियान तक सीमित नहीं रखा जा सकता है बल्कि इसमें अमल भी लाने की आवश्यकता है। इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने कई रपटों की कॉपी भी शेयर की है। इनमें से एक खबर उन्नाव पीड़िता के बारे में है, जिसे रेप के आरोपियों ने जिंदा जला दिया था। दूसरी खबर पश्चिम बंगाल के मालदा में एक महिला के कथित दुष्कर्म और हत्या के बारे में है।

 

शिल्पा ने पोस्ट में लिखा
शिल्पा शेट्टी ने देश में महिलाओं की असुरक्षित स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि जहां दुष्कर्म पीड़िता के साथ उदासीन रवैया अपनाया जाता है और अपराधी खुलेआम आराम से घूमते हैं। शिल्पा ने लिखा, "हमारे देश में महिलाओं की स्थिति और उनकी गरिमा बेहद निराशाजनक है.. पिछले कुछ समय से स्थिति ऐसी ही बन गई है। अधिकांश के लिए प्रतिदिन बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया, यह कुछ ऐसा है जो अपरिहार्य है। एक महिला के तौर पर मैं शायद यह बयां भी नहीं कर सकती कि दुष्कर्म पीड़िताओं और उनके परिवारों के प्रति उदासीन और निर्मम रवैए को अपनाते हुए देखना भी कितना घृणित और परेशान कर देने वाला है। हर रोज ऐसी खबरों को पढ़ना जिनमें लिखा हुआ होता है कि आरोपी को जमानत दे दी गई है/वह बाहर है.. ऐसा क्यों? किसलिए? ताकि उसे एक और जघन्य अपराध करने का दूसरा मौका मिले? हर उम्र की महिलाओं के साथ हिंसा और उस कुकृत्य में जिस तरह की बर्बरता को शामिल किया जाता है, उस बारे में पढ़कर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं एक बेटे की मां हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस दर्द को उस हद तक महसूस कर पाऊंगी जिनका एहसास हर दिन बेटियों की मां करती हैं।"

 


पीएम को किया टैग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पोस्ट में टैग करते हुए शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा, "हैशटैगबेटीबचाओ को मात्र एक अभियान तक सीमित नहीं रखा जा सकता। इसका आशय पर्याप्त नहीं है अगर इसे अमल में ही नहीं लाया जा सकता। मैं अपने प्रशासन से सख्त कानून लागू करने का आग्रह करती हूं जो न केवल भविष्य में अपराधियों पर रोक लगाए बल्कि ट्रायल से गुजर रहे अपराधियों को भी सजा दे। जय हिंद।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short