हमेशा के लिए शाकाहारी बनीं शिल्पा शेट्टी, 45 साल बाद एक्ट्रेस ने इस वजह से बनाई नॉनवेज से दूरी

Published : Jul 06, 2020, 06:22 PM IST
हमेशा के लिए शाकाहारी बनीं शिल्पा शेट्टी, 45 साल बाद एक्ट्रेस ने इस वजह से बनाई नॉनवेज से दूरी

सार

कोरोना वायरस महामारी में न सिर्फ लोगों की लाइफस्टाइल सुधर गई, बल्कि कई लोगों ने मांसाहार (नॉनवेज) को भी पूरी तरह छोड़ दिया। इन्हीं में से एक हैं शिल्पा शेट्टी। जी हां, शिल्पा अब पूरी तरह शाकाहारी बन चुकी हैं। 

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी में न सिर्फ लोगों की लाइफस्टाइल सुधर गई, बल्कि कई लोगों ने मांसाहार (नॉनवेज) को भी पूरी तरह छोड़ दिया। इन्हीं में से एक हैं शिल्पा शेट्टी। जी हां, शिल्पा अब पूरी तरह शाकाहारी बन चुकी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। शिल्पा ने खेतों से ऑर्गनिक सब्जियां तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने शाकाहारी होने के पीछे की वजह भी बताई है।

 

शिल्पा ने लिखा, 'ये फैसला मेरे लिए थोड़ा कठिन था और नामुमकिन भी लगता था। लेकिन बावजूद इसके अब मैंने शाकाहार को हमेशा के लिए अपना लिया है। कुछ सालों में मुझे लगा कि खाने और स्वाद के लिए जानवरों को मारने से न केवल जंगलों को नुकसान हुआ है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का भारी मात्रा में उत्सर्जन हुआ है। हमारी धरती जिस क्लाइमेट चेंज का सामना कर रही है, उसके लिए ये सब भी जिम्मेदार हैं। 

शिल्पा ने आगे लिखा, 'वेजेटेरियन बनना न केवल जानवरों के लिए फायदेमंद रहेगा बल्कि इससे हम हृदय रोग, डायबिटीज और मोटापे से भी बचे रहेंगे। ये सब हमारी हेल्थ के साथ ही धरती के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। इसलिए प्रकृति को लौटाने के लिए मैं जो बेहतर कर सकती थी, मैंने किया। 


 
शिल्पा के मुताबिक, मैंगलोर (कर्नाटक) से होने की वजह से बचपन से ही मछली और चिकन के बिना हमारा खाना अधूरा माना जाता था। धीरे-धीरे ये सब हमारी आदत बन गए। इसके बाद जब मैंने योगा को अपनाया तब भी मुझे लगा कि कुछ अधूरा सा है। फिर मैंने फैसला किया कि मैं अपनी आदत को बदलूंगी और आखिरकार 45 साल बाद मैं ऐसा करने में कामयाब रही। 

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री