सिर से पैर तक ढंके नजर आए शिल्पा शेट्टी के पति, 3 दिन पहले इस पार्टी में दिखाया था चेहरा

Published : Apr 21, 2022, 08:23 PM IST
सिर से पैर तक ढंके नजर आए शिल्पा शेट्टी के पति, 3 दिन पहले इस पार्टी में दिखाया था चेहरा

सार

शिल्पा शेट्टी के पति जबसे पोर्न कंटेंट केस में फंसे हैं, तबसे अक्सर अपना चेहरा छुपाए घूम रहे हैं। हाल ही में राज कुंद्रा मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर सिर से पैर तक ढंके नजर आए। 

मुंबई। पोर्न कंटेंट केस में नाम आने के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर मुंह छुपाते नजर आ रहे हैं। राज कुंद्रा को कई बार जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा के बाहर तो कभी किसी रेस्टोरेंट के बाहर सिर से पैर तक ढंके ही देखा गया है। हाल ही में राज कुंद्रा मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान राज कुंद्रा ने खुद को सिर से पैर तक ढंक रखा था। इसके लिए उन्होंने स्पेशल मास्क लगाया था, ताकि कोई भी उनकी तस्वीरें क्लिक न कर सके। 

शिल्पा के पति को इस हाल में देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने कहा- आज ये जादू बनकर आया है। वहीं एक और शख्स बोला- क्या ये किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- कितनी भी ओवरएक्टिंग कर लो लेकिन सिक्योरिटी चेक के समय तो शक्ल दिखानी ही पड़ेगी। एक बोला- ये तो पोर्न स्टार बैटमैन लग रहा है। एक ने कहा- ऐसे काम ही क्यों करते हो कि शक्ल छुपाना पड़े। 

बाबा सिद्दीकी की पार्टी में दिखाया था चेहरा : 
बता दें कि पोर्न कंटेंट केस में नाम आने के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) को करीब 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में वो जमानत पर रिहा हो गए। जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से दूरियां बनानी शुरू कर दीं। बता दें कि राज कुंद्रा हाल ही में पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आए थे। यहां उन्होंने अपना चेहरा दिखाया था। 

सितंबर, 2021 में जेल से छूटे थे राज कुंद्रा : 
पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्राच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में राज कुंद्रा के खिलाफ 1500 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। करीब दो महीने तक जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा जमानत पर जेल से रिहा हुए थे। बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे हॉटशाट ऐप पर अपलोड करने के आरोप लगे थे। इसके साथ ही कई एक्ट्रेस ने भी राज कुंद्रा पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे। 

ये भी पढ़ें : 
शिल्पा शेट्टी की बेटी संग फोटो खिंचाने के लिए कार में घुस गया शख्स, भड़की एक्ट्रेस ने जमकर लगाई फटकार

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई