श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें ब्रेस्टफीडिंग कराना पसंद हैं, एक मां के रूप में उन्हें ऐसा करने में मजा आता है।वो अपने बेटे को साढ़े तीन साल तक ब्रेस्टफीडिंग कराया। जब मुझे कोरोना हुआ तब वो साढ़े तीन साल का था। तब तक मैंने उसे स्तनपान कराया है।
मुंबई. श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हर कठिन परिस्थिति से मुकाबला करने वाली अदाकारा खुल कर बोलने के लिए जानी जाती हैं। अपने कई फैसलों की वजह से वो कई बार विवादों में भी रहीं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कभी सिर झुकाना नहीं सीखा। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भी अपनी राय रखी।
श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें ब्रेस्टफीडिंग कराना पसंद हैं, एक मां के रूप में उन्हें ऐसा करने में मजा आता है। उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो एक बेटी और बेटे की मां हैं। वो अपने बेटे को साढ़े तीन साल तक ब्रेस्टफीडिंग कराया। जब मुझे कोरोना हुआ तब वो साढ़े तीन साल का था। तब तक मैंने उसे स्तनपान कराया है।
ब्रेस्टफीडिंग एरिया को लेकर Shweta tiwari ने उठाए सवाल
उन्होंने आगे बताया कि हर जगह स्मोकिंग एरिया है,लेकिन ब्रेस्टफीडिंग एरिया नहीं बनाया गया है। जबकि हर दूसरी महिला के पास बच्चा होता है। ब्रेस्टफीडिंग एरिया होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अगर मेरे बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना था, चाहे मैं किसी भी रेस्ट्रॉन्ट में बैठी हूं। मैं सीधा अपना कवर निकालती हूं, खुद को ढक कर ब्रेस्टफीडिंग करवा लेती हूं।
कोई अगर ब्रेस्टफीडिंग को देख असहज होता है तो ध्यान मत दो
उनसे जब पूछा कि आपने कभी किसी को इस वजह से असहज होते देखा। तब श्वेता तिवारी ने कहा कि कोविड के वक्त वो साढ़े तीन साल का था तब तक मैंने उसे स्तनपान कराया है। अगर लोग असहज हो जाते हैं, तो वे उठकर जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसने किसी और को असहज किया है। मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं। मैं ड्रग्स नहीं ले रही हूं। मैं अपने भूखे बच्चे को खाना खिला रही हूं। मुझे यह करना है। अगर कोई असहज हो रहा है, मुझे खेद है, उठो और जाओ।'
ब्रेस्टफीडिंग के कई फायदे
इसके साथ ही उन्होंने स्तनपान के फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि मेरे खयाल से ब्रेस्टफीडिंग काफी हेल्दी है। शुरुआत में कई सारी चीजें हैं, दर्द होता है, ब्लीड करता है, नई लड़कियां जो मां बनी होती हैं कहती हैं कि इतना दर्द होता है मैं ब्रेस्टफीड नहीं करा सकती अपने बच्चे को। यह वाकई पेनफुल होता है जब शुरुआत हो तो, लेकिन ये कुछ दिनों के लिए होता है, लेकिन फिर ये सुखद है ।आप इस फीलिंग से खुद को वंचित नहीं रख सकते।'
बता दें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी है। 2007 में श्वेता ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया और 2013 में उन्होंने दूसरी शादी कर ली। श्वेता को दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश है। हालांकि 2019 में श्वेता तिवारी अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से अलग हो गईं। श्वेता के दोनों बच्चे उनके साथ रहते हैं।
और पढ़ें:
जालीदार बिकिनी में Rakul Preet Singh ने फैंस पर बरपाया कहर, देखें अजय देवगन की हीरोइन का ग्लैमरस लुक
RANVEER SINGH फिर नजर आए अतरंगी ड्रेस में, URFI JAVED से लोग करने लगे तुलना
BIPASHA BASU की जिंदगी में आनेवाला है क्या नन्हा मेहमान? जानें अफवाहों का क्या है सच
समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद शादी की साड़ी नागा चैतन्य को किया वापस, जानें Saree के पीछे की कहानी