पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीती शाम गोली मारकर हत्या कतर दी गई। उनकी मौत के बाद उनका एक गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
एंटरनेटमेंट डेस्क. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) बीती शाम गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी। बता दें कि उनपर मानसा जिले के गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी, हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। उनकी मौत के बाद उनका ही एक गाना द लास्ट राइड (The Last Ride) इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बोल सिद्धू की मौत से काफी मिलते-जुलते है। इस गाने के बोल को यदि ध्यान से सुना जाए तो इसमें सिद्धू ने कम उम्र में मौत, जनाजे और कई सारी बातों का जिक्र किया था। बता दें कि ये गाना 15 मई को ही रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था। अब इस गाने को सुनकर कई लोग हैरान भी है।
द लास्ट राइड गाना हुआ था यूट्यूब
सिद्धू मूसेवाला ने अपना गाना द लास्ट राइड को हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया था। उनका ये गाना फैन्स को इतना ज्यादा पसंद आया कि इस अभी तक एक करोड़ 50 लाख से व्यूज मिल चुके है। गाने को खुद सिद्धू ने लिखा था। ये गाना है- येह आ, यो वाजिर, सिद्धू मूसे वाला बेबी, ओह उम्र दे हिसाब नाल दूना रुतबा, थोड़ा नहिओ बलहा ही कहलाकि चलदा..। इस गाने में उन्होंने जवानी में जनाजा उठने से लेकर जन्म, कर्म, रिश्ता दुश्मनी को लेकर बहुत कुछ कहा है। इस गाने पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- आपको हम मिस करेंगे भाई, सफलता काफी कीमती होती है। एक ने लिखा- गोली एक आदमी को फिजिकली मारती है लेकिन मेंटली ये हजारों लोगों को, आपको मिस करेंगे। एक अन्य ने लिखा- लीजेंड कभी नहीं मरते है, पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दी ती सिद्धू वीरा। एक अन्य ने लिखा-गाने के बोल और जो इसमें जो कुछ भी दिखाया है वो सिद्धू की हत्या से काफी ज्यादा मिलता-जुलता है। वहीं, बता दें कि महज 5 दिन पहले भी उन्होंने अपना एक नया गाना लेवेल्स रिलीज किया था।
आखिर कौन हैं सिद्धू मूसेवाला?
11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में जन्मे सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। उन्होंने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। ये बात और है कि सिद्धू हार गए थे। वे यंगस्टर्स में काफी थे और उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 29 करोड़ रुपए थी। खबरों की मानें तो वे एक लाइव में परफॉर्म करने के ले करीब 20 लाख रुपए फीस चार्ज करते थे। वहीं, एक गाने के लिए 6 से 8 लाख रुपए फीस लेते थे। बता दें कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी काफी डिमांड थी।
ये भी देखें :
कौन हैं सिद्धू मूसेवाला जिनकी सरेआम गोली मार कर दी गई हत्या, एक दिन पहले ही घटाई गई थी सिक्योरिटी