
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनके नए ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) के साथ उन्हें कई जगह पर स्पॉट किया जा रहा है। इसी बीच एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि आदिल को राखी के छोटे कपड़े पहनना पसंद नहीं है। वे चाहते है कि उनकी गर्लफ्रेंड अच्छे और सलीके के कपड़े पहने। अब ये देखना दिलचस्त होगा कि राखी क्या करती है। कहा जा रहा कि राखी को आदिल से मिली खुशियों के साथ कुछ बातों को लेकर समझौता करना पड़ सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल ने मीडिया से कहा- मुझे लगता है कि राखी को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो न ज्यादा बोल्ड हो और अधिक ढके हुए हो।
राखी सावंत को खरीद कर दिया बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब से राखी सावंत और आदिल खान रिलेशनशिप में आए है, तभी से दोनों चर्चा का विषय बने हुए है। वहीं, खबर तो यह भी कि आदिल ने राखी के लिए दुबई में एक बंगला खरीदा है और एक बीएमडब्लयू कार खरीद कर दी है। इन सब को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों काफी करीब आ गए है। वहीं, राखी ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने आदिल ने अपने परिवारवालों से भी मिलवाया था। हालांकि, घरवाले उनके रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं है। इसी बीच हाल में एक खबर ये भी आई थी कि आदिल के एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना डेलवारी ने राखी को फोन कर बताया का कि वे अभी भी रिलेशनशिप में है। इस बारे में राखी ने आदिल से भी बात की थी और मामले को क्लियर किया था।
कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन है राखी सावंत
फिल्म इंडस्ट्री में राखी सावंत कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन के नाम से फेमस है। वे ऐसा कुछ कर बैठती है कि चर्चा में आ जाती है। कुछ साल पहले राखी ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि उन्होंने शादी कर ली है। उन्होंने शादी की फोटोज भी शेयर की थी, लेकिन अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया था। इसके बाद बिग बॉस 15 में जब राखी ने एंट्री ली थी तो कुछ दिनों उनके पति रितेश भी बिग बॉस के घर पहुंचे थे। तब जाकर पता चला था कि उनके पति कौन है। हालांकि, शो के होस्ट सलमान खान को दोनों के रिश्ते पर शक हुआ था। फिर घर से बाहर आने के बाद दोनों कुछ जगहों पर साथ दिखे और बाद में पता चला कि राखी पति से अलग हो गई है।
ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें कैसे अवनीत कौर ने अपनी अदाओं से मचाई खलबली, सेक्सी लुक देख थमी दिलों का धड़कनें
अक्षय कुमार को फटेहाल जमीन पर बैठे देख उड़े सभी के होश, जानें क्या है इस फोटो के पीछे की सच्चाई
तो ये है सलमान खान के बहनोई की कभी ईद कभी दिवाली से बाहर होने की असली वजह, कर बैठे थे ऐसी डिमांड
जब Ex पत्नी ने खोला था शाहिद कपूर के पापा का कच्चा चिट्ठा, बिखरी जिंदगी पर बयां किया था दर्द
अमर अकबर एंथोनी @45: आखिर ऐसा क्या था फिल्म की कहानी में जिसे सुनकर सन्न रह गए थे अमिताभ बच्चन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।